Faridabad NCR
हर व्यक्ति अपने- अपने जन्मदिवस पर पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पेड़ पौधे लगाएं : कमलेश शास्त्री
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आओ मिलकर संकल्प लें, आज भगत श्री मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर एक अपील वह संकल्प लिया गया की जनमानस अपने -अपने जन्मदिवस पर पेड़ पौधे लगाएं और पर्यावरण को संरक्षित करें आज के इस प्रदूषित वातावरण को देखते हुए यह बेहद जरूरी हो जाता है कि हमें पेड़ – पौधे ऑक्सीजन प्रदान करते हैं ।क्यों ना हम यह संकल्प ले, अपने -अपने जन्मदिवस पर पेड़ -पौधे लगाएं। इसी कड़ी में आज संस्था ने प्रेरणा बनकर बच्चों के जन्म दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी औषधीय पेड़- पौधे जैसे हार सिंगार, अशोक, चंपा अनार,आंवला इत्यादि लगाए हैं। और रामा, श्यामा तुलसी के पौधों का वितरण भी किया। इस अवसर कमलेश शास्त्री जिला बाल कल्याण अधिकारी ने कहा कि ट्रस्ट एक महत्वपूर्ण कार्य को लेकर संकल्पित है और भविष्य में बच्चों को इस विषय में प्रेरित करने का कार्य हम बखूबी निभाएंगे। कहा जाता है कि पेड़- पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इनसे केवल हमें ऑक्सीजन ही नहीं बल्कि बहुत सारी औषधियां वह कई प्रकार के जीवन में उपयोगी वस्तुएं भी प्रदान करते हैं इसलिए पेड़ पौधों का संरक्षण हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण कार्य है इसको हर व्यक्ति को करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सुशील कन्वा, प्रतिनिधि टुडे के संपादक श्रीमती सविता, दीक्षा, दीप्ति, भूमि प्रतिभा इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।