Faridabad NCR
संस्कार भारती हरियाणा ने 75 दिवसीय अमृत महोत्सव का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आजादी के 75वें वर्ष पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य पर संस्कार भारती हरियाणा ने भी 75 दिवसीय अमृत महोत्सव का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रदेश भर से 13 इकाइयों के कला साधकों ने इस में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दिया। और लगातार 74 दिन तक सभी कलाकारों ने अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन 75वें दिन समापन समारोह के रूप में फरीदाबाद के J.C.Bose विश्वविद्यालय -YMCA में किया गया। जिसमें प्रदेश भर के सभी कलाकारों को एक ही मंच पर अपने-अपने कला का प्रदर्शन करने का मौका मिला। कार्यक्रम में वरिष्ठ व नवांकुर कलाकरों ने हिस्सा लिया। सभी कलाकारों को संस्था द्वारा प्रसस्ति पत्र प्रदान करके उनको सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ पद्मश्री विदुषी श्रीमती सुमित्रा गुहा, अभिजीत गोखले जी, नवीन शर्मा जी, सुमन्त चटर्जी द्वारा दीप प्रज्वलन व बंसी वादन करके हुआ। कार्यक्रम का आकर्षण सामूहिक गायन, सामूहिक कत्थक नृत्य, सितार वादन काव्यपाठ एकल नाटक, लोकनृत्य, एकल अभिनय तथा मिमिक्री, लोक कला बीन वादन रहे।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “केशव” नाटक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉ0 केशव बलीराम हेडगेवार जी पर आधारित रहा।कार्यक्रम का मंच संचालन राष्ट्रीय एवं ओज के कवि श्री सत्य प्रकाश भारद्वाज (फरीदाबाद) ने किया व वक्ता के रूप में उत्तर क्षेत्र प्रमुख श्रीमान नवीन शर्मा, श्रीमान अभिषेक गुप्ता जी, विपुल गोयल, मूलचन्द शर्मा आदि रहे। कार्यक्रम का समापन पद्मश्री श्रीमति सुमित्रा गुहा जी के आशीर्वचन के साथ हुआ।