Faridabad NCR
एनएसएस वालंटियर्स ने शरबत सेवा का आयोजन किया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 6 जून। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा जरूरतमंद छात्रों की शिक्षा के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन ‘नन्ही उड़ान’ के साथ मिलकर गर्मी के मौसम में आम जनता को राहत प्रदान करने के लिए शरबत सेवा का आयोजन किया।
एनएसएस वालंटियर्स ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने एक स्टाल लगाया और लोगों को मुफ्त शरबत सेवा दी। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी, एनवाईकेएस फरीदाबाद श्री रविन्द्र मोहन, नन्ही उड़ान फरीदाबाद की अध्यक्ष शगुन शर्मा और जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉ शेफाली त्रिवेदी ने भी वालंटियर्स को सहयोग दिया। कुलपति प्रो. एसके तोमर ने स्टूडेंट वालंटियर्स द्वारा किये जा रहे नेक प्रयासों के लिए उनकी सराहना की है। यह आयोजन एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रदीप डिमारी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश कुमार की देखरेख में किया गया।