Connect with us

Faridabad NCR

नैक एक्रीडिटेशन प्रोसेस विषय पर डीएवी शताब्दी महाविद्यालय ने किया राष्ट्रीय वेबीनार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद में महाविद्यालय की आइक्यूएसी सेल के सौजन्य से नैक एक्रीडिटेशन प्रोसेस विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। प्रत्येक 5वें वर्ष में उच्च शिक्षण संस्थाओं को गुणवत्ता के आधार पर अंक अर्जित करने के लिए नैक कराना आवश्यक होता है।
नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल उच्च शिक्षण संस्थाओं के लिए शिक्षा, शोध, शिक्षक, शिक्षार्थी, शिक्षण से जुड़ी सुविधाओं, इनोवेशन, एलुमनाई, गवर्नेंस जैसे अनेक बिंदुओं के लिए गुणवत्ता के मापदंड निर्धारित करता है। नैक असेसमेंट की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रत्येक चरण की संपूर्ण जानकारी एवं आवश्यक  दस्तावेजों की उचित प्रस्तुति को अच्छे तरीके से समझने के लिए कॉलेज की आइक्यूएसी सेल के द्वारा इस वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में बतौर मुख्य वक्ता इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी, मीरपुर , रेवाड़ी से रसायन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर और आइक्यूएसी डायरेक्टर डॉ रश्मि पुंडीर को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर सविता भगत के आशीर्वचनों से किया गया। उन्होंने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए प्रत्येक शिक्षण संस्था के लिए शिक्षा और शिक्षण की गुणवत्ता को बनाए रखना और समय के साथ साथ नए-नए विचारों और तकनीकों से शिक्षण संस्था को सुसज्जित करना अत्यंत अनिवार्य बताया। डॉक्टर रश्मि पुंडीर ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से नैक एसेसमेंट प्रोसेस की संपूर्ण प्रक्रिया का अत्यंत विस्तार के साथ वर्णन किया। उन्होंने ए क्यू ए आर और एस एस आर के 7 क्राइटेरिया का अत्यंत बारीकी के साथ विश्लेषण करते हुए प्रत्येक क्राइटेरिया से संबंधित दस्तावेजों और निर्धारित अंकों की जानकारी दी। उन्होंने अपने अनुभवों से वेबीनार के अंत में विषय से जुड़े विभिन्न प्रश्नों का अत्यंत सरलता से समाधान किया। इस वेबीनार में भारत के विभिन्न राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब से आए 90 से भी अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
महाविद्यालय के आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर मुकेश बंसल और कन्वीनर डॉ सुनीति आहूजा ने 2020 से नैक असेसमेंट की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ए क्यू ए आर और एस एस आर के प्रारूप में आए परिवर्तनों से सभी को परिचित कराने के लिए इस वेबिनार के आयोजन की अनुमति दी। वेबीनार की संचालिका डॉ ललिता ढींगरा ने सह संचालिका मिस भारती अग्रवाल और मिस ओमिता जौहर, कार्यकारी सचिव मिस रीटा डागर, कार्यकारी समिति के सदस्य डॉ स्मृति शर्मा, डॉक्टर बिंदु रॉय, मिस आरती, मिस प्रिया सेठी और तकनीकी पक्ष में मिस्टर दिनेश कुमार के सहयोग से सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस राष्ट्रीय वेबीनार के मंच संचालन के कार्यभार का दायित्व आइक्यूएसी सेल की सदस्या डॉक्टर बिंदु रॉय के द्वारा बखूबी निभाया गया ।
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में आने वाले समय में नैक एसेसमेंट प्रोसेस के अगले चरण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के दृष्टिकोण से आयोजित यह वेबीनार अत्यंत लाभकारी रहा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com