Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने अवैध शराब तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादयान के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार की टीम ने अवैध शराब तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी लोकेश उर्फ अल्लड मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के गाँव सेदरा गडी सेक्टर 142 का ,हाल फरीदाबाद के सरूरपुर गांव में किराए पर रहता हैं। आरोपी अनिल उर्फ नीना फरीदाबाद के गाँव अनखीर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी लोकेश को गांव झाड़सतली हाईवे से और आरोपी अनिल को जेसीबी टी पॉइंट से अवैध शराब सहित काबू किया है। आरोपी लोकेश से 300 देसी शराब की बोतल और आरोपी अनिल से 480 देसी शराब की बोतल बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब तस्करी की धाराओं में अलग-अलग 2 मुकदमे दर्ज कर ली गई।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी कम पैसे में असावती ठेके से शराब खरीद कर लाते हैं तथा अधिक पैसे में फरीदाबाद में सप्लाई करते हैं। आरोपी लोकेश ने ड्राइवरी का काम छोड़कर अधिक पैसे कमाने के लालच में शराब बेचने का काम शुरू कर दिया। आरोपी अनिल पर पहले भी अवैध शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई।