Faridabad NCR
आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर शुरू
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 जून। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में सोमवार को सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में जिला स्तरीय आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय योगाभ्यास कार्यक्रम शुरू किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया।
डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि जिला स्तरीय आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर की उनकी ड्यूटिया भी सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने कहा कि हमें योग को दिनचर्या का अंग बनाना हमारे लिए बहुत जरुरी है और सभी फरीदाबाद वासियों से यह आग्रह है कि सिर्फ 21 जून को योग दिवस है तो यह सोच कर योग ना करे बल्कि निरंतर योग अपने घर, पार्क, दोस्तों के साथ, बड़े बुजुगों व बच्चो के साथ करे। उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव ने भी बताया है कि तीन साल के बच्चे से लेकर सौ साल का व्यक्ति भी योग कर सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना है कि हर व्यक्ति रोजाना योग करे और निरोग रहे। सभी से यही आग्रह है कि निरोग रहने के लिए प्रतिदिन एक घंटा अवश्य निकाले।
एसडीएम परमजीत चहल ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर के जिला स्तर पर तमाम इंतजाम कर योगाभ्यास शुरू किया गया है।
आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योगाभ्यास सेक्टर-12 खेल परिसर में किया गया है । उन्होंने बताया कि आगामी 20 जून को सुबह जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा।
योगाभ्यास में बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, एसडीएम परमजीत चहल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और पतंजलि योग समिति तथा अन्य योग संस्थानों के प्रतिनिधि व शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।