Faridabad NCR
मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत लगने वाले मेलों को लेकर समीक्षा बैठक
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 जून। अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद अहमद रजा ने कहा कि सभी विभाग आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत जिला आयोजित किये जा रहे परिवार उत्थान मेलों में अधिक-से-अधिक फुटफॉल बढ़ाने का प्रयास करें। अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने यह बात जिला में आयोजित किए जा रहे परिवार उत्थान मेलों को लेकर हुई समीक्षा बैठक में कही।
अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित होने वाला अगला उत्थान मेला आगामी 15 जून को तिगांव ब्लॉक स्थित शहीद स्मारक गवर्नमेंट कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 जून को आयोजित होने वाले परिवार उत्थान मेले के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि मेले की शुरुआत प्रातः 8 बजे से कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मेले में लाभार्थियों को आने-जाने के लिए नि:शुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बैठक में मौजूद सभी विभागों को दिशा-निर्देश दिए की वह उन लाभार्थियों के आवेदन जिनके दस्तावेज पूर्ण रूप से सही पाए जाएँ, उन लाभार्थियों का आवेदन जल्द-से-जल्द स्वीकृत कराने का प्रयास करें।
उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित किये जा रहे इन मेलों की मॉनिटरिंग स्वयं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही है तथा किसी भी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त इंदरजीत कुलड़िया, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी करण कपूर सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।