Faridabad NCR
सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर में 64 वां वार्षिक उत्सव की भांति विशाल भंडारा : राजेश भाटिया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 जून। फरीदाबाद एनआईटी मार्किट नम्बर 1 स्थित सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर में आज 14जून रात्रि 8-30 बजे 12 बजे तक संगीत की सुरीली धुन और ढोलक की ताल पर बालाजी का गुणगाण दीपक नलवा व मयंक अरोड़ा करेंगे।
मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि बुधवार 15 जून प्रातः 8 बजे विधिवत रूप से हवन हवन प्रक्रिया के पश्चात बालाजी का गुणगाण होगा और तत्पश्चात आरती व दोपहर 12:30 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर राजेश भाटिया ने बताया कि यह भंडारा बालाजी की कृपा से आयोजित होता रहा है यह सब ईश्वर की देन है उन्होंने कहा कि इंसान मात्र एक पानी के बबुले समान है इसलिए हम सभी प्रत्येक नागरिक को ईश्वर के प्रति दृढ़ आस्था होनी आवश्यक है क्योंकि आस्था ही जीवन है इसलिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी और कार्य के प्रति सजग रहना चाहिए फल देने वाला ईश्वर हैं इसलिए हमे मात्र कर्म करने कीजिए फल की इच्छा नहीं और जब हमारी आस्था दृढ़ होगी तो सफलता भी अवश्य मिलेगी।
प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि सभी क्षेत्रीय नागरिक अपने मित्रों सहपाठियों सहित श्रद्धालुगण एवम कार्यकारणी व समस्त सदस्यो की तरफ से आप सपरिवार भंडारे में सादर आमंत्रित हैं।