Connect with us

Faridabad NCR

60 रक्त्तदाताओं ने दी विश्व रक्त्तदाता दिवस पर रक्त्त की आहुति

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : विश्व रक्त्तदाता दिवस के अवसर पर पी एम्प्रो एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के आई एम टी फरीदाबाद प्लांट में ग्लोबली इंटीग्रेटिड फॉउंडेशन फॉर थैलेसीमिया (गिफ्ट) के सहयोग से थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये रक्त्त की आपूर्ति हेतु एक रक्त्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  यह रक्त्त संत भगत सिंह जी महाराज चैरिटेबल अस्पताल के ब्लड बैंक द्वारा एकत्रित किया गया, जो थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को पूर्णतयः निशुल्क रक्त्त उपलब्ध करते हैं।

कम्पनी के एच आर मैनेजर स• जतिंदर सिंह ने इस सम्बंध में पहल करते हुवे गिफ्ट के संस्थापक श्री मदन चावला को प्लांट के कर्मचारियों को थैलेसीमिया व रक्त्तदान के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित करने के लिये पिछले सप्ताह में प्लांट में आमंत्रित किया था, जिसका परिणाम आज के रक्त्तदान शिविर में देखने को मिला।  रक्त्तदान में शिविर में विशेषतौर पर महिलाओं ने व युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।  शिविर की एक खास बात यह भी रही कि इसमें अधिकांश रक्त्तदाताओं ने अपने जीवन का प्रथम रक्त्तदान किया।

शिविर में कम्पनी के एच आर विभाग से मैनेजर जतिंदर सिंह के अतिरिक्त्त मनोज व कृष्णा प्रताप एवं महाप्रबंधक श्री राजेश चौहान ने विशेष भूमिका निभाई।  प्री एम्प्रो एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के वाईस प्रेजिडेंट स• परमप्रीत सिंह व नीति मल्होत्रा ने सभी रक्त्तदाताओं को प्रोत्साहित किया एवं कम्पनी की ओर से ग्लोबली इंटीग्रेटिड फॉउंडेशन फ़ॉर थैलेसीमिया के संस्थापक मदन चावला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रीत मोहिंदर सिंह (टोनी) उप्पल, डायरेक्टर अर्जुनवीर सिंह उप्पल एवं अकर्षिका उप्पल, और वाईस प्रेसिडेंट राजप्रीत सिंह ने शिविर की सयुंक्त आयोजक टीम को शुभकामनाएं दीं।

श्री जतिंदर सिंह ने आश्वासन दिया कि वो शीघ्र ही कम्पनी के बाकी सभी प्लांट्स से कॉर्डिनेट करके वहाँ भी गिफ़्ट के साथ मिलकर थैलेसीमिया की रोकथाम के प्रति जागरूकता एवं रक्त्त दानशिविर आयोजित करवायेंगे।

विश्व रक्त्तदाता दिवस के अवसर पर मदन चावला ने बताया कि उनकी संस्था गिफ़्ट इस पूरे सप्ताह में रक्त्त शिविर के आयोजन कर रही है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com