Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय में मनाया गया विश्व योग दिवस
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के प्रांगण में विश्व योग दिवस मनाया गया जिसमें महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष श्री विमल प्राकाश गौतम एवं सोशल सैक्रेटरी डा. तरूण अरोडा जी की अहम भूमिका रही। इस मौके पर पधारे श्री सुनील गुप्ता जी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ़ सदस्यों को योग के फ़ायदे बताते हुए विभिन्न प्राणायाम करवाए जिसका सभी ने आनन्द लिया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. महेन्द्र कुमार गुप्ता जी ने अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों की रोजाना योग करने के लिए प्रोत्साहित किया। आज विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में भी श्री विमल प्रकाश गौतम जी करीब 500 छात्रों के साथ उपस्थित रहे और जिला प्रशासन का सहयोग किया और महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मंच संचालक का कार्य भी किया जिसे प्राचार्य सहित सभी ने सराहा। इसी कड़ी में प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता ए.एन.ओ. आर्मी डॉ राजेंद्र कुमार तथा सी.टी.ओ. नेवल डॉक्टर विवेकानंद के निर्देशन में सभी छात्रों तथा एनसीसी कैडेट्स ने मिलकर महाविद्यालय प्रांगण में योग दिवस मनाया। छात्रों तथा एनसीसी कैडेट्स ने कपालभाति, अनुलोम विलोम सूक्ष्म व्यायाम व भ्रामरी प्राणायाम आदि किया। इस मौके पर श्रीमती अरूण लेखा, श्रीमती अन्शू नय्यर तथा अन्य वरिष्ठ प्राध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित स्टाफ़ एवं छात्रों ने योग एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित सवाल किए जिसका उत्तर श्री सुनील गुप्ता एवं श्री विमल जी ने बखूबी दिया।