Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस प्रशासन ने दक्ष फाउंडेशन एवं एकॉर्ड अस्पताल के सहयोग से साइकिल रैली का आयोजन किया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 जून। फरीदाबाद पुलिस प्रशासन , दक्ष फाउंडेशन एवं एकॉर्ड अस्पताल की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ युवाओं और बच्चों को जागरूक करने के लिए 26 किलोमीटर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। श्री कुशल सिंह, डीसीपी बल्लभगढ़ , डॉ. प्रबल रॉय चेयरमैन एकार्ड अस्पताल ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली का शुभारंभ किया। रैली में बच्चे और बड़ों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
डीसीपी बल्लभगढ़ कुशल सिंह ने कहा कि 26 जून को नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। नशीली दवाओं के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों और अपराध के बारे आमजन को जागरूक करने के लिए फरीदाबाद पुलिस की तरफ से 12 जून से लेकर 28 जून तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी उद्देश्य से रविवार को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर साइकिल रैली निकाली गई, जो शहर के मुख्य चौक-चौराहों से होते हुए अस्पताल परिसर में सम्पन्न हुई। एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार ने साइकिल रैली की अगुवाई की। डॉ. प्रबल राय चेयरमैन एकार्ड अस्पताल ने कहा कि आजकल के युवा तनावग्रस्त तनाव को दूर करने के लिए नशे का सेवन करते हैं जिस कारण से उनके स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं नशे के अत्यधिक सेवन से कैंसर, लिवर डैमेज होना आदि मुख्य बीमारी है, उन्होंने कहा कि हमें अपनी दैनिक दिनचर्या में व्यायाम को स्थान देना चाहिए।
दक्ष फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकुर ने कहा कि आज नशे के कारण युवा अपना भविष्य अंधकार में लेकर जा रहे हैं और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग-अलग प्रकार के अपराधों में संलिप्त हैं। नशा समाज को खोखला कर रहा है। समाज को इस घातक बीमारी से बचाने के लिए प्रशासन, सामाजिक संस्थाओं और वाणिज्यिक संस्थाओं को आगे आकर आम जनता को जागरूक करके इससे बाहर निकालना होगा। इसके लिए मिलकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करके हम युवाओं को सही दिशा में ले जा सकते हैं।
रैली में लोगों को जागरूक करते हुए एसीपी बल्लभगढ़ एवं नशामुक्त फरीदाबाद अभियान के नोडल अधिकारी मुनीश सहगल ने कहा कि रैली का मकसद लोगों को नशा और नशीली दवाओं के कारोबार के प्रति जागरूक करना है। लोगों को जागरूक करने के साथ ही नशे की गिरफ्त में आए युवाओं को बाहर निकालने का फरीदाबाद पुलिस की तरफ से प्रयास किया किया जा रहा है। ऐसे युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की भी पुलिस कोशिश करती है। उपस्थित सभी से नशा न करने बारे और नशे की किसी भी प्रकार से तस्करी करने वाले की सूचना हरियाणा पुलिस के नंबर 9050 8-91508 पर देने के लिए शपथ ग्रहण कराई।
एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार ओर महिला इंस्पेक्टर सविता रानी ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस की तरफ से नशे की गिरफ्त में आये बच्चों को सशक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बच्चों को मुख्यधारा में वापस लाने के लिए बच्चों को ट्रेनिंग दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर यातायात निरीक्षक महावीर सिंह, उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक हुकुम सिंह, ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र सिंह एवं एकार्ड अस्पताल से डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. युवराज कुमार, डॉ. ऋषि गुप्ता, डॉ. रामचंद्र सोनी तथा दक्ष फाउंडेशन से डॉ पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, अरुण जोशी, अनूप सिन्हा,अजय शंकर श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।