Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 4 जुलाई। कुश्ती महासंघ ऑफ इंडिया के अन्तर्गत 26 जुन से 28 जुन तक पंचकुला में सम्पन्न खेलों इंडिया प्रतियोगिता में गांव पन्हैड़ा खुर्द की बेटी रूबी शर्मा ने आयु वर्ग-17 में कांस्य पदक जीतकर फरीदाबाद जिले का नाम रोशन किया। गांव में चौतरफा खुशी का माहौल है व चर्चा है कि एक गरीब घर की बेटी ने पदक जीतकर गांव का मान बढ़ाया है। जिसके चलते स्कूल की प्रधानाचार्या रेणु शर्मा अध्यापकों एवं गांव के गणमान्य लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत कर सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा जिला किसान मोर्चा, फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष सुखवीर मलेरना ने गांव में पहुंच कर बेटी का फूल-मालाओं के द्वारा स्वागत किया। और माननीय प्रधानमंत्री जी की कार्यशैली की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी की कार्यशैली पर विचार रखें मलेरणा ने बताया कि मनोहर लाल की ईमानदार सरकार के कारण ही आज बच्चे मेडल पा रहे हैं वरना हर कार्य सिफारिशों से होता था आपने देखा होगा पिछले ओलंपिक में कॉन्ग्रेस राज में हुआ था सिफारिश चला करती थी बच्चे दिन और रात की मेहनत करने के बावजूद भी उनका नंबर नहीं आया करता था क्षेत्रवाद की राजनीति हमारे हरियाणा में थी मनोहर लाल जी की सरकार में ना तो क्षेत्रवाद रहा और ना ही शिफारस भ्रष्टाचार रहा इस अवसर पर नानक चंद, गोपाल शास्त्री, शीशराम, टेकचन्द फौजी, रघु वत्स, मास्टर इंद्राज, खेमचन्द, लेखराम, चंद्रभान, जेपी शर्मा, प्रदीप, देशराज मेंबर, कुलदीप, दयाचन्द, पुष्पा, अनिता आदि उपस्थित रहे।