Connect with us

Faridabad NCR

वेब सीरीज “झोलाछाप” की स्टार कास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची जे. सी. बोस विश्वविद्यालय

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 जुलाई – हाल में ही वूट ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज “झोलाछाप” की स्टार कास्ट आज जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद पहुंची और अपनी वेब सीरीज का प्रमोशन किया। प्रमोशन कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के संचार एवम मीडिया तकनीकी विभाग के साथ मिलकर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने पूरी स्टार कास्ट का विभाग में पहुंचने पर स्वागत किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा की सिनेमा समाज का प्रतिबिंब है, सिनेमा सामाजिक समस्याओं को प्रस्तुत करने का एक मंच है, जिन्हें  वेब सीरीज बखूबी चित्रित करती है। उन्होंने निर्देशक ज्योति प्रकाश और इंडोगामा फिल्म फेस्टिवल 2018 के दौरान बनाए गए सीएमटी विभाग के बीच मजबूत बंधन का भी  उल्लेख किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा की फिल्म निर्माण, निर्देशन व एक्टिंग के क्षेत्र में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए आज यह सुनहरा अवसर है कि वे इस क्षेत्र की संभावनाओं व परेशानियों के बारे में झोलाछाप की स्टार कास्ट से जान सकते हैं। उन्होंने कहा की विभाग द्वारा विद्यार्थियों  को प्रेक्टिकल जानकारी देने के उद्देश्य से समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते रहते हैं। वेब सीरीज के डायरेक्टर  ज्योति प्रकाश ने बताया की झोलाछाप वेब सीरीज गांवों में मेडिकल सुविधाओं के अभाव पर आधारित है। उन्होंने बताया की इस वेब सीरीज में ये दिखाया गया है की गांवों के लोग क्यों किसी अच्छे डॉक्टर के पास न जाकर किसी झोला छाप डॉक्टर के पास जाते हैं। वहीं इस सीरीज की मुख्य नायिका महक मनवानी व नायक लवकुश कुंडू ने बताया की यह वेब सीरीज बहुत अच्छे सामाजिक संदेश को प्रस्तुत करती है। इस वेब सीरीज का मुख्य उद्देश्य ही गांव के लोगों को मेडिकल सुविधाओं के प्रति सजग करना है । उन्होंने कहा की इस सीरीज का कंटेंट हिंसात्मक ना हो कर बहुत ही मनोरंजनात्मक हैं जिसे पूरे परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान वेब सीरीज की पूरी स्टार कास्ट ने मीडिया विभाग के विद्यार्थियों के साथ संवाद भी किया इस दौरान वेब सीरीज की टीम ने विद्यार्थियों को  एक्टिंग, फिल्म या वेब सीरीज निर्माण में आने वाली कठिनायों के बारे में भी बताया। वेब सीरीज की अभिनेत्री  जसपाल कौर ने बताया की  एक एक्टर का कार्य आसान नहीं होता उन्हें परिस्थिति  के साथ-साथ अपने किरदार को ढालना होता है। उन्होंने कहा की झोलाछाप वेब सीरीज में पूरी टीम ने संजीदगी के साथ अपने अपने किरदार को निभाया है। वहीं अभिनेता लवकुश कुंडू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की इस कार्य क्षेत्र में मेहनत के साथ साथ निरंतरता जरूरी है। यदि आप निरंतर मेहनत करते रहोगे तो अवश्य एक दिन अपने लक्ष्य पर पहुंच जाओगे। कार्यक्रम के अंत में विभाग के डीन प्रोफेसर अतुल मिश्रा ने विभाग सहित पूरी वेब सीरीज की टीम को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी । विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ तरुणा नरूला ने भी सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और भविष्य  में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का आग्रह किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com