Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फरीदाबाद में महिलाओं का बेजुबान जानवरों के प्रति प्रेम देखने को मिला है जोश और अनुभव एक साथ बेजुबान वफादार कहे जाने वाले कुत्तों के लिए काम करता है , समाजसेवी युवती प्रीति दुबे जो पीपल फॉर एनिमल संस्था कि फरीदाबाद में देखरेख करती है जिसमें आवारा कुत्तों का विशेष ध्यान रखा जाता है तो वही करीब 80 साल की बुजुर्ग महिला उन्हीं कुत्तों को भरपेट भोजन खिलाती है नेक काम करने वाली दोनों महिलाओं का दुख महिला दिवस के दिन छलक गया, प्रीति दुबे और बुजुर्ग महिला ने बताया कि कुछ शरारती व्यक्ति हैं जो उन्हें बेजुबान जानवरों की देखरेख करने से रोकते हैं कुत्तों और उनके ऊपर इंट पत्थर भी फेंकते हैं अगर इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन को की जाती है तो प्रशासन भी गोलमोल रवैया अपनाकर कोई कार्रवाई नहीं करता है बेशक सरकार है महिलाओं को बराबरी का दर्जा और पूरी आजादी दिलवाने की कोशिश में जुटी हो लेकिन समाज में छिपे हुए शरारती तत्व इन महिलाओं को आगे बढ़ने और अच्छे कार्य करने से रोकते हैं।