Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 9 जुलाई। वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन में तीन जोड़ों की शादी धूमधाम से हुई। तीनों वर घोडिय़ों पर सवार होकर सैक्टर-23 बीएसएनएल ऑफिस के सामने से होकर संजय कालोनी बाजार से होते हुए एपी सी.सै. स्कूल के प्रांगण में पहुंचे। जहां बारात का स्वागत सभा के संरक्षक जयप्रकाश अग्रवाल, अनिल गर्ग, प्रधान विनोद कुमार अग्रवाल अमन अग्रवाल द्वारा किया गया। इसके बाद तीनों जोड़ों की सामूहिक जयमाला सम्पन्न करवाई गई।
आए हुए अतिथि अमरचंद मंगला, राकेश गोयल, अनिल गोयल, विशाल बंसल, नितिन गोयल, निरंजन गर्ग, पवन गोयल, पूर्व महिला भाजपा अध्यक्ष अनिता शर्मा, संजीव कुशवाहा, सचिन तंवर ने तीनों वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया तथा उनके भविष्य की उज्जवल कामना की।
वैश्य अग्रवाल सभा के संरक्षक जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि सभा का यह पहला सफल सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। जिसमें सभी आए हुए अतिथियों, वर व वधु पक्ष का सहयोग रहा। आगामी दिनों में सभा की अन्य गतिविधियां जारी रहेगी। तीनों जोड़ों को घरेलू सामान जीवन यापन करने के लिए दिया गया हैै।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने में सभा के वरिष्ठ उपप्रधान दिनेश गोयल, महेशचंद सिंगला, उपप्रधान वेदप्रकाश गोयल, महेश गर्ग, महासचिव दिनेश गर्ग डब्बू, रोहताश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पवन गोयल, सचिव रविन्द्र गोयल, प्रचार मंत्री जगदीश जिन्दल, श्यामसुन्दर गर्ग सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।