Faridabad NCR
अवैध हथियार सहित आरोपी काबू, 3 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान चोरी के 6 मामलो का हुआ खुलासा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादयान के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह की टीम ने आरोपी विकास को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास उत्तर प्रदेश, बुलंदशहर के गांव बेगमपुर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना बीपीटीपी के एरिया से देसी पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना बीपीटीपी में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से पूछताछ के दौरान चोरी के 6 मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपी से चोरी के 10 मोबाईल फोन व 5 लाख 60 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं।
आरोपी ने पिछले 15/ 20 दिन में सेक्टर 76/77 में फ्लेटो में रात के समय नगद पैसे, पिस्टल वा मोबाईल फोनो की चोरी करने की 6 वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी दिन में पैदल घूम कर रेकी करता था। रात के समय खिड़की से घर में अंदर प्रवेश कर लेता था। आरोपी ने 6 मामलों को थाना बीपीटीपी के एरिया में ही अंजाम दिया है। आरोपी नशा करने का आदी है नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी चोरी के मामले में पहले 2 बार जेल जा चुका है।
आरोपी को पूछताछ के बाद आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।