Connect with us

Faridabad NCR

गांजा सप्लायर को पुलिस टीम पर हमला कर भगाने के मामले में 3 आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने किया गिरफ्तार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादयान के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने गांजा सप्लायर को पुलिस टीम पर हमला कर भगाने के मामले में फरार चल रहे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गौरव ,महिपाल और गौरव उर्फ भोला उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के गांव कामनगर के रहने वाले हैं।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को फरीदाबाद के सेक्टर 12 से थाना भूपानी के 302 आईपीसी के मुकदमे में गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी सत्यदेव को थाना तिगांव के अवैध नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिस ने पूछताछ में बताया कि उसे आरोपी अशोक गांजा सप्लाई करता है। पुलिस टीम ने आरोपी सत्यदेव से फोन करके अशोक से गांजा मंगवाया था। आरोपी अशोक गांजा लेकर थाना भुपानी एरिया में आया था जहां से उसे पुलिस टीम ने काबू किया था लेकिन उसके साथी गौरव ,महिपाल और गौरव उर्फ भोला पुलिस टीम पर हमला करके भगा ले गए थे। जिसमें पुलिसकर्मियों पर जान से मारने की नियत से हमला किया गया था। जिसका मुकदमा थाना भुपानी में दर्ज किया गया था। आरोपी सत्यदेव को 900 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथो पकडा गया था।

तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com