Connect with us

Faridabad NCR

कावड़ियों की सुरक्षा के लिए फरीदाबाद पुलिस के पुख्ता इंतजाम

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :17 जुलाई शुरू हो रही कावड़ यात्रा में कांवड़ियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त ने अपने कार्यालय में सभी डीसीपी, एसीपी की मीटिंग ली। तीनों जोनो के डीसीपी को जोनवाइज इंचार्ज नियुक्त किया है। सभी एसीपी और एसएचओ करेगे अपने अपने एरिया में गस्त। डीसीपी ट्रैफिक की देख रेख में लगेगी सभी नाका,गस्त ड्युटी। डीसीपी ट्रैफिक सभी ट्रैफिक ड्युटीओं के इंचार्ज रहेगे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों यात्री हरिद्वार से कावड़ लाकर भगवान शिव की आराधना करते हैं। हजारों कावड़ यात्री फरीदाबाद से होकर पलवल, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अपनी यात्रा के लिए अग्रसर होते हैं। कावड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद पुलिस की तरफ से 23 नाके लगाए जाएगे। नाके पर सुरक्षा को लेकर 2 एनजीओ 6 ओआरएस मोजूद रहेगे। कावड़ यात्रा में यात्रियों के आगागमन को लेकर सुबह 4 बजे से 10 बजे तथा शाम 4 बजे से 10 बजे तक पीक ऑवर ड्युटी तय की गई है, गस्त लगाने के आदेश दिए है। तीनो जोनों के डीसीपी को जोनवाइज इंचार्ज लगाकर समय समय पर ड्युटी चैक करने के आदेश दिए है। कांवडियों के लिए लगाए गए शिविरों में 2 महिला व 2 पुरुष पुलिसकर्मी सुरक्षा को लेकर युनीफार्म में नियुक्त किए गए है। शिविरों के पास बैरीकेडस व रस्से लगाकर रखे जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। शहर में सभी भारी वाहन के लिए नो एंट्री रहेगी। भारी वाहन व टैक्टर केवल रात्रि 11.00 बजे से सुबह 4.00 बजे तक ही चलेगे। आटो रिक्से, ई-रिक्से जी.टी रोड़ तथा आगरा नहर वाईपास पर नही चलकर शहर के भीतरी रास्तों से चलेगे।

उन्होंने बताया कि शहर में कावड़ यात्रा कि सुरक्षा के लिए 21 नाके जिसमें आगरा कैनाल मार्ग पर नाका दुर्गा बिलडर,सेहतपुर पल्ला पुल,एत्मादपुर पुल,कटपूला गांव मवई,सैक्टर-29 पुल,खेडीपुल, सैक्टर-17 पुल, सैक्टर-14 पुल, बीपीटीपी पुल,बडौली पुल,सैक्टर-8 पुल,तिगांव पुल, आईएमटी पुल तथा चन्दावली पुल व वाई पास रोड पर नाका जाट चौक, मलेरना चौक तथा जाजरु चौक एव मथुरा रोड़ पर नाका साहपुर मोड, प्याला मोड और सीकरी चौकी के नाके लगाए जाएगे साथ ही कुडंली गाजियाबाद पलवल रोड़ पर स्पेशल मोबाइल पाट्री गस्त करेगी। कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्पेशल मोबाइल पाट्री बदरपुर बॉर्डर से कैली वाईपास से सीकरी बॉर्डर तथा दुर्गा बिल्डर गेट से मलेरना पूल तक 8 स्पेशल मोबाइल पाट्री की ड्युटी लगाई गई है।

डीसीपी ट्रफिक सभी ट्रफिक ड्युटी के इंचार्ज होगें। प्रत्येक नाके पर सीसीटीवी कैंमरे लाईट का प्रबन्ध, महिला/पुरुष बाथरुम का पूर्ण प्रबन्ध कराना सुनिश्चित करेगे। कावड़ मार्ग पर किसी भी प्रकार की कोई भी रुकावट होने पर संबंधित अधिकारी से मीटिंग कर तुरंत समस्या का समाधान करे। फरीदाबाद में कावड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर क्रेन, फायर ब्रिगेड, एम्बुलैंस की उपलबधता कराना सुनिश्चित करे।

डीसीपी क्राइम के द्वारा किसी भी हिंसक घटना से निपटने के लिए 10 पुलिसकर्मियों की टीम को कावड़ियों की वेशभूषा में पुलिस लाइन में तथा प्रत्येक शिवर में सादा वर्दी में गस्त के लिए ड्युटी पर लगाया जाएगा।

तीनों जोनों के डीसीपी अपने अपने कार्यालय में एक-एक रिर्जव बॉडी प्रोटेक्टर इक्विपमेंट के साथ तैयार रखेगे तथा एक रिर्जव पुलिस आयुक्त कार्यालय में उपस्थित रहेगी।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरु होने जा रही कांवड़ यात्रा को लेकर कांवड़ यात्रा पंजीकरण के लिए फरीदाबाद पुलिस ने प्रत्येक थाना में ‘हेल्प डेक्स’ शुरु की है। श्रद्धालूओं की सुरक्षा व आवश्यक जानकारी एकत्रित करने हेतू सभी थाना व चौकी प्रभारी को निर्देश दिए है। साथ ही कांवड़ यात्रा को जाने वाले सभी श्रद्धालूओं से सहयोग की अपील की है कि जाने से पहले सभी श्रद्धालूओं संबंधित थाना व चौकियों में अपना नाम पता फोन नम्बर इत्यादी की पूर्ण जानकारी देकर जाए ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन होने पर संवंधित प्रदेश की पुलिस से सम्पर्क किया जा सके। इसके अतिरिक्त कांवडिया उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऑनलाइन https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad पोर्टल शुरु किया गया है। रजिस्ट्रेशन कराने के बिना प्रवेश की अनुमति नही है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com