Faridabad NCR
अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने स्वर्गीय लख्मीचन्द की जयंती पर किया शत शत नमन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रागनी सूर सम्राट सूर्यकवि पण्डित लख्मीचन्द चंद का प्रकट-दिवस है। 15 जुलाई 1903 को पण्डित जी का जन्म गाँव जाटी जिला सोनीपत में हुआ था व मृत्यु 13 अक्टूबर 1945 को सुर्य कवि पण्डित लख्मीचन्द की जयंती पर आप सभी रागनी प्रेमियों और हरियाणवी संस्कृति प्रेमियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। हरियाणा के शेक्सपियर कहे जाने वाले महान सुर्य कवि पण्डित लख्मीचंद ने कभी किसी की बोली हुई व दोबारा टेक नही गाई ऐसी महान विभूति यदा कदा ही जन्म लेती है। स्वर्गीय पण्डित दादा लख्मीचन्द जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित व शत शत नमन सनातन धर्म की जय हो – पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा व सम्मानित टीम (शुभ संध्या)