Faridabad NCR
कबाडी का अपहरण करने वाले मुख्य आरोपी शम्मी को क्राइम ब्रांच 56 टीम ने उटावड मोड, पलवल से किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि, 27 अप्रैल को थाना सेक्टर-8 में उत्तर प्रेदश बलरामपुर जिले के रहने वाले दीपक ने अपने किडनेपिंग की शिकायत दी जिसमें उसेसे 44000/- रुपए छिने और 150000/-रु कि फिरौती लेकर जंगल में छोड कर फरार हो गये थे। जिसकी सूचना पीडिंत ने 27 अप्रैल को थाना में दी, जिसपर तुरंत मुकदमा दर्ज कर उच्च अधिकारीयो को मामले की सूचना देकर , आरोपियो की तलाश शुरू की गई थी।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शमीम उर्फ शम्मी पलवल के गाँव चिल्ली रहने वाले ने अपने साथियों के साथ लेकर उत्तर प्रदेश के जिले बलरामपुर के गांव टेगनहवा के दीपक कबाडे को पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी शमीम उर्फ शम्मी ने कम पैसे में अच्छा स्क्रैब का माल(पन्नी प्लास्टिक) खरीदाने का लालच दिया था। जिसके लालच से पीडित फरीदाबाद आया जिसे आरोपी के दोस्त ने JCB चौक को आस पास किसी खंडर जाकर अपने साथियो की मद्द से दबौच लिया और 44000/-रु छिन लिए और 150000/-रु फोन से घर से मंगवाल लिए और रात के समय जंगल में जाकर छोड दिया था।
आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर उटावड मोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कम समय में अधिक पैसे कमाना चहाता था।
आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले में वांछित अपराधियों की पुलिस तलाश कर रही है जल्द गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।