Connect with us

Faridabad NCR

सत्ताधारी भाजपा सरकार जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम : धर्मबीर भड़ाना

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :17 जुलाई। रविवार को आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय पर मानचित्र वर्मा व मृदु धींगरा के नेतृत्व में बडख़ल विधानसभा के वार्ड नंबर 19 से राहुल, यशपाल, मोहम्मद हुसैन अंसारी, दिनेश पाल, कार्तिक, चंद्रपाल सिंह, श्वेता, जगमोहन शर्मा, वीरेंद्र कुमार, हर्ष पाल रावत, अक्षय, अभिषेक शर्मा, इशिका, अशोक एवं कमाल खान सहित दर्जन भर साथीयों नं आम आदमी पार्टी का दामन थामा। कार्यकर्ताओं को सबोंधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी के दिल्ली मॉडल से दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता प्रभावित हैं और हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाली सरकार हरियाणा में आम आदमी पार्टी की होगी। जिस प्रकार से बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं दिल्ली में दी जा रही हैं, उसी तर्ज पर हरियाणा की जनता को भी सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। पार्टी में लगातार लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व एवं डॉ. सुशील गुप्ता के मार्गदर्शन में लोग अधिक से अधिक आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी का लगातार विस्तार हो रहा है। जिस प्रकार से पूरे हरियाणा में युवा, महिलाएं एवं सभी वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं, उससे पार्टी को लगातार मजबूती मिल रही है। उन्होन कहा की सत्ताधारी भाजपा सरकार जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है, इसलिए अब जनता ने नेक नियत वाली आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कमर कस ली है। आने वाले नगर-निगम चुनावों में पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड़ेगी और बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि चुनकर आएंगे। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो चुकी है, आज जनता त्राहिमाम कर रही है। महंगाई ने मध्यम एवं गरीब वर्ग की कमर तोडकऱ रख दी है। भाजपा केवल पूंजीपतियों के हक की बात करती है। कांग्रेस एवं भाजपा की भ्रष्ट नीतियों से तंग आकर आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प नजर आ रही है। उन्होन कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलती है। इस मौके पर जिला महासचिव भीम यादव, राकेश भड़ाना, तेजवंत बिट्टू, परमजीत कौर, हैप्पी सिंह, चंचल तंवर, सुरेंद्र अरोड़ा, नरेश शर्मा एवं हिमांशु शेट्टी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com