Connect with us

Faridabad NCR

फार्मेसी काउंसिल में हुए भ्रष्टाचार मामले में हमारी ही सरकार कर रही है विजिलेंस की जांच : अनिल विज

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :17 जुलाई। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि फार्मेसी काउंसिल में हुए भ्रष्टाचार मामले में हमारी ही सरकार विजिलेंस की जांच कर रही है और हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और कार्रवाई आगे बढ़ रही है।

श्री विज आज सूरजकुंड में भारतीय जनता पार्टी के चल रहे प्रदेश प्रशिक्षण शिविर के दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा फार्मेसी काउंसिल में हुए भ्रष्टाचार के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

पंचायत चुनाव के संबंध में मिल बैठकर निकालेंगे कोई ना कोई निष्कर्ष-विज

राज्य में आगामी पंचायत चुनाव में बीजेपी और जेजेपी के चुनाव लडने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि इस संबंध में हम दोनों ही मिलकर बैठकर बात करते हैं और कोई ना कोई निष्कर्ष निकालेंगे।

प्रतिनिधि की इमेज एक दिन में नहीं बनतीइसके लिए वर्षों लग जाते हैं”-विज

भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण शिविर के संबंध में पुछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “चाहे व्यक्ति हो या चाहे पार्टी हो, जनता बड़ी ही बारीकी से प्रतिनिधियों को देखती है”। उन्होंने कहा कि “जनता बनने वाले प्रतिनिधि या जो वर्तमान में प्रतिनिधि है, उन पर निगाह रखती है और उनके काम को बड़ी ही बारीकी से देखती है क्योंकि प्रतिनिधि हमेशा फोकस में रहते हैं”। उन्होंने कहा कि “प्रतिनिधि की जो इमेज है यह बहुत अहम भूमिका रखती है और यह इमेज एक दिन में नहीं बनती इसके लिए वर्षों लग जाते हैं”। उन्होंने कहा कि “इमेज बनाते समय यह भी देखना चाहिए कि हमारी टीम में सही आदमी होना चाहिए, अगर आपकी टीम में कोई लैंड माफिया है, कोई वाइन माफिया है या कोई और माफिया है तो उसके क्रियाकलापों का असर भी आपकी इमेज पर पड़ता है इसलिए इनसे दूरी बनाकर रखनी चाहिए, ऐसा मैं सोचता हूं”।

विपक्ष की पार्टियां जिस उद्देश्य के लिए बनी थीवे उनसे भागते रहे-विज

विपक्ष द्वारा शिविर के बारे में की गई टिप्पणी के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री विज ने कहा कि विपक्ष को तो कुछ ना कुछ बोलना है और वह बोलते भी है लेकिन विपक्ष की पार्टियां जिस उद्देश्य के लिए बनी थी, वे उनसे भागते रहे, उनको यह क्यों अच्छा लगेगा।  उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की क्या नीति है या क्या विचारधारा है और हम कैसे सोचते हैं और कैसे हम सकारात्मक बल के आधार पर राजनीति करते हैं हम यह बातें इस शिविर में सिखा रहे हैं इससे किसी को क्या तकलीफ है और उनका क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं को ऊर्जावान बना रहे हैं, उनका बौद्धिक विकास करने का काम कर रहे हैं अगर इससे भी किसी को तकलीफ होती है तो होती रहे।

प्रशिक्षण शिविर एक तरह की पाठशालायहां की बातें सुनकर करते हैं आत्मसात-विज

प्रशिक्षण शिविर के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर एक तरह की पाठशाला है और पाठशाला में अलग-अलग अध्यापक आते हैं और हम यहां उनकी बातें सुनते हैं और आत्मसात करते हैं।

बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ‘ अभियान किसी एक पार्टी का विषय नहीं,यह देश का विषयसभी पार्टियों को मिलजुल कर इस अभियान में आगे आना चाहिए-विज

विपक्षी पार्टियों के ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ अभियान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि बाकी पार्टियों का रोडमैप हम तैयार नहीं करते हैं, हम अपना रोडमैप तैयार करते हैं यदि बाकी पार्टियों को हमारी बातें अच्छी लगती हैं तो उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ अभियान किसी एक पार्टी का विषय नहीं है यह देश का विषय है इसलिए सभी पार्टियों को मिलजुल कर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान में आगे आना चाहिए।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com