Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : दयाल सिंह कॉलेज करनाल में यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था विश्व बंधुत्व एवं मानवतावाद इस सेमिनार में राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद से सात स्वयंसेवकों ने भाग लिया। यूथ रेड क्रॉस काउंसलर डॉ राकेश पाठक को इस सेमिनार में रिसोर्स पर्सन के रूप में आमंत्रित किया गया। अपने वक्तत्व में डॉ राकेश पाठक में विश्व बंधुत्व एवं मानवतावाद को आज के समाज की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता बताया। इंसानियत को सबसे बड़ा धर्म बताते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को रेड क्रॉस के सिद्धांतों को पालन करने की सलाह दी। स्वामी विवेकानंद एवं मदर टेरेसा के जीवन को इंगित करते हुए उन्होंने हम सभी को अपने जीवन का एक छोटा हिस्सा मानव सेवा को समर्पित करने का आह्वान किया। डॉ राकेश पाठक को मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करने पर एक ट्रॉफी तथा पौधा देकर सम्मानित किया गया। डॉ राकेश पाठक को रेड क्रॉस की गतिविधियां संचालित करने हेतु 2017-18, तथा 2018-19 में माननीय राज्यपाल हरियाणा द्वारा स्टेट यूथ रेड क्रॉस पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा चुका है। राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद से प्रवेश, अंकित, विमलेश राज, रमन, चिराग सिक्का, हिमांशु, आर्यन शर्मा ने इस सेमिनार में अपनी भागीदारी निभाई।