Faridabad NCR
50,000 रुपए के चेक बाउंस के मुकदमे में 3 साल से फरार चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच 48 ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने चेक बाउंस के मुकदमे में 3 वर्ष से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हरगोविंद है जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के झाड़सेतली गांव में रह रहा था। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2017 में एनआई एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने 50 हजार रुपए का चेक बाउंस किया था। इसके पश्चात वर्ष 2018 के बाद आरोपी फरार चल रहा था जिसे माननीय अदालत द्वारा कई बार सम्मन भेजे गए परंतु आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ जिसके पश्चात आरोपी के खिलाफ वर्ष 2018 में ही पीओ का मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने कल आरोपी को फरीदाबाद के सेक्टर 59 से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वर्ष 2018 से पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए जगह बदल बदल कर रहा था परंतु गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर उसे कल फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।