Connect with us

Faridabad NCR

आयशर विद्यालय सैक्टर-46 फरीदाबाद कक्षा- दसवीं (2021-22) के परिणाम का शानदार प्रदर्शन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आयशर विद्यालय के विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया कि मंज़िलें उन्हें नहीं मिलती जिनके ख़्वाब बड़े होते हैं, बल्कि उन्हें मिलती है जिनके हौंसलों में जान होती है। सत्र- 2021- 22 में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 111 थी जिसमें 29 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 21 विद्यार्थियों ने 85%-90% अंक प्राप्त किए।
रुही दीवान ने 97.8 % लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा ओजस ठाकुराला ने 97.4% लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नंदनी गोयल एवं माहिका शर्मा ने 97.20% लेकर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विषय टॉपर्स इस प्रकार रहे:-

गणित (स्टेडर्ड) – नंदिनी गोयल-100%
रुही दीवान-100%
आयुष गुप्ता-100%

संस्कृत – धृति मेडीगेशी-100%
आयुष गुप्ता-100%
रुही दीवान-100%
सार्थक कपूर-100%

विज्ञान – प्रियांशी-100%

कंप्यूटर एप्लीकेशनस – धृति मेडीगेशी-100%
नंदिनी गोयल – 100%

सामाजिक विज्ञान – प्रियांशी-99%

पेंटिंग – विक्रांत-98%
हिंदी – आर्यमन पराशर-97%
फ्रेंच – माहिका शर्मा- 96%
गणित (बेसिक) – रिदम मोहिंद्रा-95%
हिंदुस्तानी संगीत – नवधा शर्मा-92%

विद्यालय की प्राचार्या सुश्री अर्पिता चक्रवर्ती ने सभी बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com