Connect with us

Faridabad NCR

सांसे मुहिम के द्वारा लगाई गई 21 त्रिवेणी व वितरित किए गए 551 पौधे

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सांसे मुहिम के द्वारा गाँव हीरापुर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सेंकडो पौधे लगाए गए और साथ ही फलदार व छायादार 551 पौधे जिनमें पीपल,बरगद,नीम, गुलमोहर,आमला,अमरूद,इमली,अनार,हारसिंगार, चंपा वितरित किए गए
इस मौके पर दीपक आजाद हीरापुर ने बताया कि हमने पौधे इस शर्त पर वितरित किये गए कि जो उनको लेकर जाएगा उन्हें वह पौधे देखभाल करके वृक्ष बनाने होंगे तथा मौके पर ही सभी व्यक्तियों को शपथ दिलाई गई कि हमें जो यह पौधे मिल रहे हैं और जिन्हें हम लगा रहे हैं हम इन्हें अपने बच्चों की तरह देखभाल कर बड़ा करेंगे बड़ा करेंगे
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली जी,sho छांयसा सुरेंद्र जी, जसवंत पंवार ने त्रिवेणी लगाकर कर कार्यक्रम की शुरुवात की गयी
सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार ने बताया कि आज 21 त्रिवेणी गाँव हीरापुर के मंदिर,स्कूल और मोक्षधाम में लगाई गई है

सुरेंद्र शर्मा बबली जी ने कहा की दीपक आज़ाद का इतनी कम उम्र में  समाज के प्रति ये समर्पण भाव युवाओं के लिए एक अच्छा उदाहरण है और सांसे मुहिम के द्वारा जो पूरे फरीदाबाद शहर के अंदर पौधारोपण किया जा रहा है वह पर्यावरण संरक्षण के लिए मील का पत्थर साबित होगी और हर व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाकर उसे वृक्ष बनाना चाहिए
इस मौके सुरेंद्र शर्मा बबली,SHO छांयसा सुरेंद्र जी, जसवंत पंवार, दीपक आज़ाद, धीरज कौशिक, श्रीराम,मुलचंद् फौजी, विजय कौशिक, नरेश, चंदर जी, मामचंद, रामजीलाल, अर्जुन, मोहरराम, विनोद, अंकित देव, हितेश, तुहीराम, ओम प्रकाश, अक्की, राम नारायण व अन्य मौजूद रहे …

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com