Connect with us

Faridabad NCR

ईडी द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी को बार-बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा भाजपा सरकार के दबाव में  पूछताछ के नाम पर परेशान करने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी  के आह्वान पर आज जिले के कांग्रेसी नेताओं ने सेक्टर-12  स्थित जिला मुख्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह किया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार को तानाशाह करार दिया। इस अवसर पर तिगांव क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर, पृथला क्षेत्र के पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर, लखन सिंगला, योगेश गौड़, सुमित गौड़, जगन डागर, प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता, जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष अभिलाष नागर, नितिन सिंगला मुख्य रूप से मौजूद थे। सत्याग्रह में उपस्थित जनों को को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश की जांच एजेंसियों को अपने हाथों की कठपुतली बना लिया है और विपक्ष दलों पर दबाव बनाने का काम कर रही है, देश में भ्रष्टाचार और महंगाई जैसे मुद्दों से आम जनता का ध्यान बांटने के लिए सरकार ने जांच एजेंसियों का सहारा ले रही है और विपक्षी नेताओं को फंसाने का षडयंत्र रच रही है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आज देश में हालात बद से बदत्तर हो रहे है, महंगाई अपने चरम पर है और ऐसा कोई विभाग नहीं, जहां भ्रष्टाचार न हो, इस मुद्दे पर काम करने के बजाए सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर आम जनता पर नए-नए कर थोप रही है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले आठ सालों में विकास के नाम पर एक ईट नहीं लगवाई बल्कि कांग्रेस सरकार में हुए विकास कार्यो का झूठ श्रेय लिया है, फरीदाबाद की बात की जाए तो भाजपाईयों की स्मार्ट सिटी में व्याप्त गंदगी, टूटी सडक़ें, ओवरफ्लो सीवरेज, पानी की किल्लत जैसी बुनियादी सुविधाओं से त्रस्त है, इसके बावजूद भाजपाई स्मार्ट सिटी के नाम पर आने वाले करोड़ों रूपए का फंड डकारने में लगे है, उन्हें लोगों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी से जिस प्रकार प्रवर्तन निदेशालय बार-बार घण्टों पूछताछ के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है, उसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और आज तो एक दिन का सत्याग्रह है, अगर केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। सत्याग्रह में गजना कालीरमन, बाबूलाल रवि, अनिल कुमार नेताजी, रेनू चौहान, विजय कौशिक, संजय सोलंकी, सुंदर नेताजी, गंगाराम नरवत, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा सहित कांग्रेस के अनेकों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com