Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच कैट और चाइल्ड हेल्प लाइन टीम ने घर से लापता हुए दो भाइयों को उनके परिजनों से मिलवाने का सराहनीय कार्य किया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा ने शहर में व्यक्ति, बच्चे, महिलाओं के गुम होने के मामले में तुरंत कार्रवाई के दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट की टीम वे चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने परिवार से बिछड़े दो भाइयों को दो उसके परिवार से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को रात के समय रेलवे पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त हुईं की दो बच्चे हैं जिनकी उम्र लगभग 7 साल और 9 साल है, जो अकेले रेल में बैठकर कही जाने की सोच रहे हैं।
उपरोक्त सूचना पर चाइल्ड हेल्प लाइन से रविंद्र और क्राइम ब्रांच कैट की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने बच्चो से बात करने की कोशिश की तो बच्चे अपना नाम के अलावा अपना पता नहीं बता रहे थे। टीम ने बच्चो को आसपास भी घुमाया किन्तु अधिक रात होने के कारण बच्चे अपना पता बताने में असमर्थ थे। उसके बाद टीम ने बच्चो का मेडिकल कराकर बाल आश्रय में छोड दिया था।
फिर अगले दिन क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनो बच्चो को दिन में फरीदाबाद में घुमाया तो बच्चो ने अपना घर पहचान लिया और टीम ने बाल कल्याण समिति के आदेश से बच्चो को उनके परिजनों हवाले कर दिया।
दोनो बच्चे सगे भाई थे और उनका पिता घर पर नही था और बच्चो ने बताया कि उन्हें उनके पिता की याद आ रही थी इसलिए वो घर से निकल गए और रास्ता भटक जाने के कारण प्लेट फार्म पार पहुंच गए बच्चो की मां का बच्चो से मिलने के बाद उनकी खुशी का कोई ठिकाना नही था।