Faridabad NCR
पैनेसिया हीलमेड ने साई धाम में बच्चों के मेन्टल हेल्थ ऐसेमेन्ट के लिए किया जागरूक
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 जुलाई। साईबर सिक्योरिटी की अग्रणी संस्थान पैनेसिया इन्फोसेक और मेन्टल हेल्थ कंपनी हीलमेड की संयुक्त उपक्रम पैनेसिया हीलमेड ने साई धाम में बच्चों को मानसिक स्वास्थ के प्रति जागरूक करते हुए इसके शुरूआती जाँच के महत्व को समझाया। पैनेसिया हीलमेड एक आर्टीफशियल इंटेलिजेन्स आधारित डिजिटल प्लेटफार्म है जो मेंटल हेल्थ का प्रारंभिक परीक्षण करने का काम करती है। इसके माध्यम से मानसिक समस्या का शुरूआत में ही पता लगाया जा सकता है और समय पर इसके निदान के लिए प्रयास किये जा सकते हैं। साई धाम संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता जी ने स्वस्थ्य तन के साथ स्वास्थ मन की आवष्यकता पर बल देते हुए पैनेसिया हिलमेड के कार्य को सरहाते हुए मानसिक स्वास्थ के जाँच की आवशयकता पर बल दिया। इस अवसर पर पैनेसिया हीलमेड की सह-संस्थापिका डा. निधि गोयल और मेघा शर्मा ने बच्चों और शिक्षकों को मानसिक रोगों के शुरूआती परीक्षण का महत्व बताते हुए इसकी समय पर जाँच के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर पैनेसिया इन्फोसेक के संस्थापक अजय कौशिक ने भी कंपनी के उददेश्य को विस्तार से बताते हुए कहा कि हमारा उददेश्य मानसिक रोगों और इनके कुप्रभावों से अपने बच्चों को बचाना है। इस अवसर पर साई धाम के उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, स्कूल प्रिसिंपल बीनू शर्मा, नीरा गोयल आदि उपस्थित रहे।