Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 मार्च। जिला रेडक्रॉस सोसायटी और दक्ष फाउंडेशन के सहयोग से एनएच-3 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन तथा निष्पादन मशीन लगाई गई।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार तथा हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी की कार्यकारी सदस्य सुषमा गुप्ता ने कहा कि उन्होंने कहा कि देश में सेनिटरी नैपकिन का मुद्दा महिलाओं के लिए हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। आज भी महिलाएं सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल न करने के कारण कई बीमारियों का शिकार हो जाती हैं। ऐसे में अब सरकार महिलाओं और बालिकाओं के लिए एक नई शुरुआत करने जा रही है। उन्होंने बताया कि छात्राओं तक सस्ती सेनिटरी नैपकिन मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य के विद्यालयों में सरकार और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से वेंडिंग मशीन लगाने का निर्णय किया है। इसे प्रदेश के विभिन्न कन्या विद्यालयों में लगवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मशीन लगने से बालिकाओं कि हाईजीन संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो सकेगा।
इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सहसचिव बिजेंद्र सौरोत व दक्ष फाउंडेशन की निदेशक सोनिया दहिया ने मशीन की उपयोगिता के बारे में बताया कि इस उपकरण में जैसे ही काम में लिए हुए सेनेटरी नैपकिन डाले जाएंगे तो यह उन्हें हाइजीनिक तरीके से जलाकर जीवाणु रहित राख में तब्दील कर देगी। इसे डिस्पोज करने का इको-फ्रेंडली तरीका माना गया है। ज्ञातव्य है कि भारत सरकार द्वारा भी रेलवे स्टेशन, बालिका हॉस्टल तथा विद्यालयों आदि में ये मशीनें लगाई जा रही हंै।
कार्यक्रम में जिला रेडक्रास सोसायटी के सहायक पुरुषोत्तम सैनी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के सेवानिवृत्त प्राचार्य एच.एल. भूटानी, कर्नल गोपाल सिंह, दक्ष फाउंडेशन से सुरेंद्र दहिया ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र बल्हारा व समाजसेवी वीरेंद्र गौड़ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने सभी अतिथियों एवं स्टाफ सदस्यों ललिता, सुंदरलाल व शिवम सहित सभी का आभार व अभिनंदन किया।