Faridabad NCR
550 इलेक्ट्रानिक बसें होंगी जल्द ही हरियाणा के परिवहन बेड़े में शामिल : मूलचंद शर्मा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 30 जुलाई। हरियाणा के परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 550 इलेक्ट्रिक बसें जल्द ही हरियाणा के परिवहन बेड़े में शामिल होंगी। इलेक्ट्रिक बसें पर्यावरण मे शुद्धता बनाए रखने के लिए बेहतर कदम साबित होगा।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा आज शनिवार को फरीदाबाद के आईएमटी क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पौधों से हरा भरा रखना जरूरी है। इसलिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर उनका रखरखाव करना चाहिए। ताकि पर्यावरण हरा भरा रहे।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में पर्यावरण संरक्षण के लिए कारगर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा परिवहन विभाग के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल भी पर्यावरण मे शुद्धता बनाए रखने के लिए बेहतर कदम साबित होगा। इलेक्ट्रानिक बसें पर्यावरण मे प्रदूषण नहीं करेंगी। इसमें धुआ हो या साउण्ड पोलुशन दोनों से राहत इन बसों में मिलेंगी। ये बसें सुविधा के अनुसार विभिन्न रूटों पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिला के परिवहन विभाग में भी इलेक्ट्रॉनिक बसों लोगों की सुविधा के अनुसार मुहैया करवाई जाएगी।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सतीश चंद्र,सेक्टर- 3 स्कूल के प्रिंसिपल धर्मवीर यादव, हंसराज कपासिया पूरन शर्मा,राजेंद्र शर्मा, कवि देवेंद्र शर्मा, ऊंचा गांव स्कूल की प्रिंसिपल डॉ कमल सिंह, मास्टर देवेंद्र गोड, विस्पोर्ट फाउंडेशन के पदाधिकारी अभिषेक वशिष्ठ सीए,मानसिंह, मास्टर समय सिंह, इसके अलावा आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों में प्रधान प्रमोद राणा, महासचिव रश्मि सिंह, आईसी जैन, डीपी यादव, दयाचंद यादव, वीपी गोयल, देवेंद्र गोयल, तेज चौधरी, अजय अब्रोल, वीपी दलाल, एचएस शेखू, राजदीप मान, अजय सोमवंशी, राजेंद्र कालरा, गरिमा शर्मा, आईएमटी के एस्टेट ऑफिसर विकास चौधरी, हरिकिशन तथा नितिन बरेजा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।