Connect with us

Faridabad NCR

एक महिला की अगुवाई में ही विश्वगुरु बनेगा हमारा भारत देश : मुकेश वशिष्ठ

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 30 जुलाई। स्काउट्स एवं गाइड्स एक स्वयंसेवी, गैर-राजनीतिक, शैक्षिक आंदोलन है, जो हर एक नौजवान को बिना किसी भेदभाव, रंग, मूल, अथवा बिना जातिभेद मानवता की सेवा करने का मौका देती है। भारत स्काउट एवं गाइड अपने लक्ष्यों, सिद्धांतों एवं विधियों के आधार पर कार्य करता है। स्काउट एवं गाइड का उद्देश्य युवक एवं युवतियों की पूर्ण शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना है, जिससे कि वे एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी क्षमताओं के द्वारा स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योगदान कर सकें।
आज मोठुका स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में स्काउट एंड गाइड के समापन कैंप का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश के सीएम मनोहर लाल के मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। विद्यालय के प्राचार्य डीके सिंह और उप प्राचार्य कुलदीप जिंदल ने बड़े गर्मजोशी से स्वागत किया। विद्यालय के प्राचार्य और उप प्राचार्य ने मुख्यतिथि को पुष्पगुच्छ और स्काउट एंड गाइड का स्कार्फ एवं बैज लगाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुकेश वशिष्ठ ने अपने स्कूल एवम कॉलेज के दिन याद करके छात्र छात्राओं के साथ कुछ पल साझा किए। उन्होंने कहा की अनुशासन और कार्यशैली नवोदय विद्यालय के छात्रों की है वो शायद ही किसी विद्यालय में पाई जाती होगी। इसी का कारण है आज नवोदय विद्यालयों के शिक्षा का स्तर इतना ऊंचा है कि इस वर्ष पूरे देश में नवोदय के 98.93% छात्र उत्तीर्ण हुए व रिजल्ट प्रथम स्थान पर रहा है, जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय, मोठुका का 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा की नवोदय विद्यालय शिक्षा का ऐसा संस्थान है जहां बच्चों को मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा 60 % शिक्षा मुफ्त में दी जाती है। अनुशासन में रहकर ही एक छात्र जीवन में आगे बढ़ सकता है। इसी अनुशासन और संयम के बल पर ही आने वाले समय में कोई बिटिया झांसी की रानी एवम द्रौप्ती मुर्मू बनकर आगे आएगी जो देश को नए आयामों पर ले जाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा की वो भी अपनी बेटियों को ऐसे ही किसी संस्थान जैसे स्काउट एंड गाइड, एनएसएस, एनसीसी आदि से जोड़ने का प्रयास करेंगे ताकि पढ़ाई के साथ साथ देश की सेवा के लिए भी गुर सीख सके तथा जरूरत पड़ने पर देश की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके। उन्होंने कहा की हर इंसान की सफलता के पीछे महिला का ही हाथ होता है, अगर वो चाहे तो एक रंक को राजा भी बना सकती है। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को स्काउट एंड गाइड का बैज व प्रशंसा पत्र देकर भी सम्मानित किया।
प्राचार्य डीके सिंह ने कहा की मुकेश वशिष्ठ सभी के प्रेरणा स्त्रोत हैं जो एक ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर अपनी मेहनत के बल पर आज समाजसेवा करते हुए जन जन की आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचने का कार्य कर रहे हैं। प्राचार्य ने बताया कि इस स्काउट एंड गाइड के कैंप में 5 नवोदय विद्यालय फरीदाबाद, मुंगेशपुर(दिल्ली), झज्जर, गुरग्राम एवम नूंह (मेवात) के छात्रों ने हिस्सा लिया है। प्रत्येक विद्यालय की छात्राओं ने जो अनुशासन दिखाया है वो वास्तविक शब्दों में काबिले तारीफ है। स्काउट एंड गाइड के बच्चे हमेशा अपने अनुशासन, नियम व प्रतिज्ञा के लिए हमेशा तत्पर होते हैं। जो आज वास्तविक रूप में इन छात्राओं के माध्यम से देखने को भी मिला है।
इस अवसर पर मोठुका गांव के सरपंच ठाकुर अमरसिंह, अध्यापिका सरोजबाला, नारा, किरणबाई, अध्यापक संजेश पंवार व गंगाधर, स्काउट मास्टर एवम गाइड कैप्टन और विद्यालय के अध्यापगण तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com