Connect with us

Faridabad NCR

सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बदरपुर बॉर्डर पहुंचने पर टीम ललित नागर ने किया जोरदार स्वागत

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार को महंगाई और भ्रष्टाचार की जननी करार देते हुए कहा कि आठ सालों में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने आम जनता के हित में कोई कार्य नहीं किया बल्कि जनता पर करों का बोझ लादकर लोगों की कमर तोडऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के विकास में एक हजार करोड़ खर्च करने की बात करते है, जबकि फरीदाबाद में नगर निगम का हुआ 200 करोड़ का घोटाला एक हजार करोड़ तक पहुंच गया है। भ्रष्टाचार के इस मुद्दे पर भाजपाई पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं नूंह के प्रभारी ललित नागर के संयोजन में कांग्रेसियों द्वारा आयोजित भव्य स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर टीम ललित नागर ने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बड़ी माला एवं गुलदस्तों से जोरदार स्वागत किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी-राहुल गांधी जिंदाबाद, भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिंदाबाद, दीपेंद्र हुड्डा जिंदाबाद, कांग्रे्रस पार्टी जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद एवं युवा वैश्य नेता रोहित सिंगला, फरीदाबाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिलाष नागर, रोहताश चौधरी सहित अनेकों कांग्रेसी नेता मौजूद थे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज बीजेपी सरकार से लोगों का मोहभंग हो गया है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के अलावा लोगों को कुछ नहीं मिला। विकास के बड़े बड़े वादे करने वाली भाजपा सरकार की आज पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का युवा बेरोजगार है और गलत दिशा में जा रहा है, लेकिन भाजपा ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का जो वायदा किया था वह जुमला ही साबित हुआ। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जो भी आवाज उठाता है, उसको ईडी और विजिलेंस के नाम पर डराया जाता है। इस मौके पर पूर्व विधायक एवं नूंह जिले के प्रभारी ललित नागर ने कहा कि भाजपा की नीतियों से आज आमजन पूरी तरह से त्रस्त हो चुका है और अब इस सरकार को चलता करने का मन बना चुका है। उन्होंने कहा कि 2024 में केंद्र और प्रदेश से इस जनविरोधी सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा और कांग्रेस के रूप में लोग अपनी सरकार चुनेंगे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com