Faridabad NCR
देसी कट्टे के साथ स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वार शहर में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी सेटी मलिक की टीम ने देसी कट्टे के साथ स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अरबाज और तनवीर का नाम शामिल है। आरोपी अरबाज उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले के गांव ननाखेडा का तथा वर्तमान में फरीदाबाद की गांधी कॉलोनी में रहता है तथा आरोपी तनवीर फरीदाबाद की नेहरु कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम एएसआई सुरेश, सिपाही अखण्डप्रताप, विरेन्द्र विकास और शिव की टीम ने दोनों आरोपियो को एनआईटी के एयर फोर्स रोड़ टाउन नम्बर-4 के पार्क के पास से थाना सेंट्रल के अवैध हथियार से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियो को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ में वारदात में प्रयोंग सीएनजी ऑटो, देसी कट्टा, मोबाइल फोन और ₹20000 नगद बरामद किए गए है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने ऑटों में एक व्यक्ति को राजा चौक से बैठा। शिकायतकर्ता ने रास्ते में कुछ सामान खरीदा जिससे आरोपियों ने पेटीएम का पिन देख लिया। आरोपियों ने लालच में आकर शिकायतकर्ता को 14/15 डिवाईडिंग रोड़ पर देसी कट्टा दिखाकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें 20000/-रु व फोन छिनकर व्यक्ति को ऑटो से निचे गिरा दिया। व्यक्ति ने आरोपियों के खिलाफ थाना सेन्ट्रल में देसी कट्टे से डराकर स्नैचिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों ने इसके अलावा पेटीएम से 85000/-रु की 2 ट्रांजेक्शन की थी।
आरोपियो से 85000/-रु की बरामदगी के लिए माननीय अदालत के द्वारा आदेश किए जाएगे।
पूछताछ के बाद आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।