Connect with us

Faridabad NCR

बिजली मीटर के समस्या को लेकर उमेश भाटी से मिले शिव एंकलेव पार्ट 3 बसंतपुर के निवासी

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बिजली मीटर की समस्या को लेकर आज तिगांव विधानसभा के शिव एंकलेव पार्ट 3 बसंतपुर के निवासी नेशनल केयर फाऊडेशन के बैनर तले जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी से उनके सेक्टर-37 स्थित कार्यालय पर मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। कालोनी के लोगों ने उमेश भाटी को बताया कि पल्ला नहरपार अगवानपुर/इस्माइलपुर/बसंतपुर एरिया से सटा हुआ क्षेत्र नियर पुश्ता के पास शिव एंकलेव पार्ट-3 है। यहां 2200 के लगभग परिवार कई वर्षो अपना जीवन बसर करते आ रहे है। इस क्षेत्र में कुछ लोगों के बिजली के मीटर लगे है और कुछ के नहीं,जिनके मीटर नहीं लगे है फिर भी उनका बिल आता है। हमने कई बार पल्ला पावर हाऊस एसडीओ साहब से इस समस्या को दूर करने की बात कही तो पता चलता है कि जमुना से सटा होने की वजह से यहां बिजली के मीटर नहीं लग सकते। जबकि जमुना से काफी दूर हमारा क्षेत्र है। यहां पर स्कूल,मंदिर मस्जिद भी है। लोगों ने बताया कि हरियाणा के हर क्षेत्र में सरकार ने बिजली को घर घर तक पहुंचा दिया है ताकि क्षेत्रवासी अंधरे में जीवन यापन ना करें। लोगों ने बताया कि अब हमें हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से उम्मीद है इसलिए हम उमेश भाटी जी के पास अपनी गुहार लेकर आए है। केवल दुष्यंत चौटाला ही है जो तेजी से समस्याओं का अंत करने में सक्षम है और लोगों में भी उनमें आशा कि एक नई दिखाई दी है। उमेश भाटी ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही उन्हें इस समस्या से निजात मिलेगी और कानूनी प्रकियाओं को ध्यान में रखते हुए उनके मीटर जल्दी ही लगाए जाएगें। इस मोके पर संजय कुमार चौधरी फौजी,निजाम अहमद,मुकेश झा,असरार अहमद,साजिद मोहम्मद गुफरान,रजा खान,राकेश कुमार ठाकुर,उमर असरार आदि मोज़ुद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com