Faridabad NCR
कार्यकर्ता करे लोगो के बीच जाकर पार्टी की नीतियों एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार : पकंज गुप्ता
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 2 अगस्त। नगर निगम चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी एवं विधानसभा के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को नीलम बाटा रोड स्थित होटल ओला में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथी के रूप से आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता एवं साउथ जोन के अध्यक्ष वीर सिह सरपंच ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने की। बैठक में राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने वार्ड कि समस्याओं को लेकर निगम चुनाव प्रभारीयों के साथ बात कि तथा आगे कि रणनिति के बारे में चर्चा की। कार्यकर्ताओं को सबोंधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि जिले एवं विधानसभा के कार्यकर्ता पार्टी के विस्तार एवं नीतियों को लेकर बहुत मेहनत से कार्य कर रहे है। नगर निगम पार्षद एवं मेयर के चुनाव सिंबल पर लड़े जाएंगे। जिसके लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस लें और लोगों के बीच जाकर पार्टी की नीतियों एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। इसी के साथ भाजपा सरकार पर तंज कस्ते हुए उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद का विकास नहीं, विनाश किया है। विपक्ष का कोई भी नेता, कोई भी पार्टी जब इनके विकास कार्यों की पोल खोलता है, तो उसको ई डी व विजिलेंस का डर दिखाया जाता है। भाजपा के नेता स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर में आए 2200 करोड़ रुपए भी डकार गए हैं। मगर, आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी, जब तक इनको जनता के सामने नंगा नही करेंगे, हम चुप नहीं बैठेंगे। इस क्रम में साउथ जोन अध्यक्ष वीर सिह सरपंच ने कहा कि प्रतिदिन आम आदमी पार्टी का कुनबा बढता जा रहा है और हरियाणा में दूसरी पार्टियों के दिग्गज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नगर निगम चुनावों में पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की शुरुआत फरीदाबाद नगर निगम से ही होगी और जो कार्य दिल्ली की गरीब जनता के लिए किए हैं, वही सारे कार्य हरियाणा की जनता के लिए भी किये जायेंगे। उनका साथ देते हुए आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मजबूती से पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर तैयारी कर दी गई हैं और लगभग सभी वार्डों में उम्मीदवारों को तैयार किया जा रहा है। पार्टी नेतृत्व के आदेशानुसार उम्मीदवारों की घोषणा कर उनको मैदान में उतारा जाएगा। पार्टी में लगातार लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व एवं डॉ. सुशील गुप्ता के मार्गदर्शन में लोग अधिक से अधिक आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होने कहा की हम उम्मीद करते है की आने वाली सरकार हरियाणा में आम आदमी पार्टी की होगी। जिस प्रकार से बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं दिल्ली में दी जा रही हैं, उसी तर्ज पर हरियाणा की जनता को भी सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। जब से पंजाब के लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के मॉडल को अपनाया है, पूरे हरियाणा में आप पार्टी की सुनामी चल पड़ी है। इस मीटिंग में आभाष चंदीला, ज़िला महासचिव भीम यादव, हितेश पलटा, सुनील ग्रोवर, प्रवेश मेहता, गुलशन बग्गा, राकेश भड़ाना, हिमांशु सेठी, वाई के शर्मा, रघुवर दयाल, संदीप राव, राम गौर, अमन गोयल, हरेंद्र भाटी, शैलेंद्र यादव, अशोक गोयल, राजुउद्दीन, संकेत चंदीला, ओमपाल टोंगर, रविन्द्र फौजदार आदि मौजूद रहे।