Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 मार्च। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने पर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोलते हुए कहा कि एक तरफ जनता वैसे ही महंगाई की मार झेल रही है, ऊपर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर सरकार ने जनता की जेबों पर डाका डालने का काम किया है। सुमित गौड़ ने कहा कि एक तरफ जहां पूरे विश्व में कोरोना वायरल का प्रकोप फैला हुआ है और अर्थव्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई, ऐसे में पेट्रोलियम पदार्थो में मूल्यवृद्धि करके सरकार ने यह साबित कर दिया कि वह लोगों को राहत देने की नहीं बल्कि उन्हें परेशान करने का काम कर रही है। सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सुमित गौड़ ने कहा कि जहां अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में निरंतर गिरावट आ रही है, इसके बावजूद सरकार पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतें बढ़ा रही है, इससे साबित होता है कि सरकार की मंशा महंगाई कम करने की नहीं बल्कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की है। सुमित गौड़ ने कहा कि आज जहां एक ओर लोग महंगाई व बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हो रहे है, ऐसे में आम आदमी को राहत देने की बजाए सरकार नए पर नए-नए टैक्सों का बोझ लादकर उन्हें परेशान कर रही है। लोग नोटबंदी व जीएसटी जैसे काले कानूनों से अभी उभर भी नहीं पाए है कि आए दिन पेट्रोल के दामों में वृद्धि करके सरकार देश की अर्थव्यवस्था पर चोट पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मूल्यावृद्धि का पुरजोर विरोध करती है और जल्द ही अगर सरकार ने यह मूल्यवृद्धि वापिस नहीं ली तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।