Faridabad NCR
अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने दी गोस्वामी तुलसीदास को श्रद्धांजलि
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 4 अगस्त। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सेक्टर 12 स्थित जिला कार्यालय पर वीरवार को गोस्वामी तुलसीदास जी की जमतिथि मनाई और उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी हिंदी साहित्य के महान संत थे। इनको आदि काव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का अवतार भी माना जाता है। श्री बबली ने जानकारी देते हुए बताया कि गोस्वामी तुलसीदास का जन्म 1511 ई. में उत्तरप्रदेश के सोरो शुकारक्षेत्र में हुआ। उन्होंने रामचरितमानस, विनयपत्रिका, दोहावली, कवितावली सहित हनुमान चालीसा, वैराग्य संदीपनी, जानकी मंगल आदि साहित्यिक रचनाएं लिखी। श्री रामचरितमानस लोक ग्रंथ है और पूरे उत्तर प्रदेश में इसे बड़े भक्तिभाव से पढ़ा जाता है। उनके बचपन का नाम रामबोला था, श्री नरहरी बाबा ने उनका नाम तुलसीदास रखा। बबली जी ने कहा कि तुलसीदास की महिमा अपार है, उनको सदा सदा याद किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ ओमबीर शर्मा, शंकर, रामानुज, प्रेम, योगेश, सतबीर, दीपक, रोहित, करण पाराशर आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।