Connect with us

Faridabad NCR

भाजयुमो की तिरंगा यात्रा को लेकर नगर वासियों में जबरदस्त उत्साह : गोपाल शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर चल रहे आजादी महोत्सव के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पूरे हरियाणा में ‘तिरंगा बाईक रैली’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा युवा मोर्चा फरीदाबाद के संयोजन में 9 अगस्त मंगलवार को फरीदाबाद जिले में भी ‘तिरंगा बाईक रैली’ निकाली जाएगी। इसी संदर्भ में आज बल्लभगढ़ के रेस्ट हाऊस में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में इस बार का स्वतंत्रता दिवस बड़े ही निराले अंदाज से मनाया जा रहा है और हरियाणा ही नहीं अपितु पूरे देश में इस बार आजादी के इस उत्सव का अलग ही महत्व है और लोगों में इसको लेकर खासा उत्साह है। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला, जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा एवं सचिन ठाकुर ने संयुक्त रूप से कहा कि फरीदाबाद में निकाली जाने वाली ‘तिरंगा बाईक रैली’ ऐतिहासिक होगी, जिसमें करीब एक हजार से ज्यादा बाइक पर सवार होकर युवा कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस ‘तिरंगा बाईक रैली’ में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सांसद तेजस्वी सूर्या और दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्टा होंगे, जबकि यह यात्रा भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा के नेतृत्व में निकाली जाएगी, जिसमें हरियाणा प्रभारी अभिनव प्रकाश भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि आठ सालों में पहली बार भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद तेजस्वी सूर्या यहां आ रहे है इसलिए युवा कार्यकर्ताओं में एक अलग उत्साह बना हुआ है। उन्होंने बताया कि ‘तिरंगा बाईक रैली’ सेक्टर-2 हुडा मार्किट से शुरू होकर अग्रसेन चौक, अंबेडकर चौक, अग्रवाल धर्मशाला, गर्वमैंट गल्र्स स्कूल, रेस्ट हाऊस, सीही गेट चौक, सेक्टर-3 फ्लाईओवर, मिलन रेस्टोरेंट, सेक्टर-9-10 डिवाईडिंग, कोर्ट रोड, सेक्टर-11 पुलिस पोस्ट, जिला न्यायालय, स्पोर्टस काम्पलैक्स सेक्टर-12 होते हुए टाऊन पार्क सेक्टर-12 पर सम्पन्न होगी। भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने कहा कि ‘तिरंगा बाईक रैली’ को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है और युवा कार्यकर्ताओं में इस रैली को लेकर उत्साह बना हुआ है। इस अवसर पर कार्तिक वशिष्ठ, आदेश यादव, महेश गोयल, निवर्तमान पार्षद जयवीर खटाना, निगम पार्षद दीपक यादव, बुद्धासैनी, लखन बैनीवाल, राकेश गुर्जर, करण गोयल, मनीष यादव, योगेश शर्मा, बल्लभगढ़ व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम खट्टर, अरूण द्विवेदी, संजय कुमार, जितेंद्र बंसल सहित अनेकों भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com