Faridabad NCR
खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने सबसे बड़ी राखी बनाकर रचा इतिहास
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने दिल्ली एनसीआर में सबसे बड़ी राखी बनाकर इंस्टीट्यूट का ही नहीं अपितु पूरे फरीदाबाद जिले का नाम भी रोशन किया है। छात्राओं द्वारा बनाई गई यह राखी सुन्दर के साथ साथ आर्कषक भी है जिसमें खास तरह के पेपर और डिजाईनदार डोरी का इस्तेमाल किया गया। इस राखी को देखने के बाद संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि उन्हें अपने इंस्टीट्यूट की होनहार और मेहनती छात्राओं के साथ-साथ अध्यापिकाओं पर गर्व है जिनके उचित मार्गदर्शन और देखरेख में इतनी बड़ी और सुन्दर राखी बनाई गई है। उन्होनें कहा कि कई दिनों तक राखी के डिजाईन पर काम किया गया और आखिर में एक डिजाईन फाईनल होने पर काम शुरू किया गया, छात्राओं ने कई दिनों की कड़ी मेहनत के बाद इसे तैयार किया और आखिर में छात्राओं की मेहनत रंग लाई। संजय चौधरी ने कहा कि छात्राओं ने इतनी बड़ी राखी बनाकर यह बता दिया है कि वो भी किसी से कम नहीं है और जीवन में बड़े से बड़े कार्य को बखूबी पूरा कर सकती है।