Faridabad NCR
75 दिवसीय मेगा इवेंट – हरियाणवी लोक गीतों पर झूले लोग
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में फरीदाबाद में 75 दिवसीय मेगा इवेंट आयोजित किया जा रहा है। शनिवार रात इवेंट का 73वां दिन था। इस दौरान सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क में तिरंगे झंडे के नीचे हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मौके पर पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में लोक गायक राजकुमार तेवतिया व उनकी टीम ने हरियाणवी गीत, रागनी व रसिया की प्रस्तुतियां दी। साथ ही देशभक्ति गीत भी गाए, जिस पर लोग झूमने को मजबूर हो गए। विधायक नयनपाल रावत भी खदु को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी हर रीत जहां की प्रीत सदा गीत प्रस्तुत किया। आयोजक अभिषेक देशवाल ने बताया कि संभार्य फाउंडेशन के साथ जिले की कई बड़ी संस्थाएं मिलकर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 दिवसीय मेगा इवेंट आयोजित रहे हैं। 2 जून से शुरू हुआ यह इवेंट अब अपने समापन पर है। इस दौरान हमने हर शनिवार व रविवार बड़े इवेंट किए। साथ ही बाकी दिनों में जगह – जगह नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, नारी सशक्तिकरण, जल संरक्षण, पौधारोपण व हर घर तिरंगा अभियान के लिए प्रेरित करने का काम किया। उन्होंने बताया कि समापन अवसर पर टाउन पार्क में कार्यक्रम हो रहे हैं, जिसमें बीन पार्टी व नगाड़ा पार्टी की प्रस्तुति के साथ बड़े इवेंट आयोजित हो रहे हैं। 15 अगस्त को मैं हूं भारत नाटक के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।