Faridabad NCR
के.एल मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरू ग्राउंड, फरीदाबाद में आज़ादी का अमृत महोत्सव हार्दिक हर्षोउल्लास से मनाया गया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : के.एल मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 1, नेहरू ग्राउंड, फरीदाबाद में 75 वां स्वतंत्रता दिवस हार्दिक हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री आनंद महता जी ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने बताया कि यह सिर्फ आजादी की सालगिरह का जश्न मनाने का दिन नहीं है बल्कि यह दिन इस पर भी गर्व करने का है कि आज हर भारतीय नागरिक को देश में पूरी आजादी के साथ जीवन जीने का अधिकार है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को नमन किया तथा उनके बलिदान के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ गीता यादव जी ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को आज़ादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी तथा देश के विकास में योगदान देने की प्रेरणा दी। स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनकी शहादत को नमन किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को भी कहा, साथ ही यह भी बताया कि देश को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाकर भी हम देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने इस वर्ष अपने विधार्थियो द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला तथा बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताएं, भाषण, नृत्य एवं गीत भी प्रस्तुत किये जिन्हे सुनकर एवं देखकर सभी का मन देशभक्ति की भावना से भर गया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।