Connect with us

Faridabad NCR

डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय में बड़ी धूमधाम से मनाया गया आजादी का 75वाँ अमृत महोत्सव

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद द्वारा 15 अगस्त 75वाँ स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वेद प्रचार सप्ताह महाविद्यालय प्रांगण में बहुत ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि ब्रिगेडियर ललित मोहन भोले जी ने तिरंगे को फहराया और झण्डे को सलामी दी। मैडम सुनीता डुडेजा कप्तान गर्ल्स विंग के सानिध्य में महाविद्यालय एन सी सी छात्राओं की टुकड़ी ने झण्डे को सलामी दी। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ विजयवंती के साथ मैडम शुभ तनेजा, प्रो मुकेश बंसल, डॉ अर्चना भाटिया,डॉ सुनीति आहूजा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। डॉ विजयवंती ने भारतीय तिरंगे की विशेषताओं से सभी को अवगत कराया तथा सभी से आव्हान किया कि तिरंगे के प्रति अपने कर्तव्यों को सभी समझें। ये हम सब का नैतिक दायित्व है। उन्होंने सभी को तिरंगे की शान को बनाये रखने का आव्हान किया। कार्यक्रम की अतिथि डॉ शुभ तनेजा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें दी। डॉ अर्चना भाटिया ने कहा कि  आज भी यदि हम खुली सांस ले रहे हैं उसका सबसे बड़ा श्रेय हमारे सैनिकों को जाता है। राष्ट्रप्रेम से ही आज ये संभव हो पाया है। पिछले 10 दिन से महाविद्यालय में अनेक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। उसी कड़ी में विद्यार्थियों द्वारा कुछ रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्र पंकज उपाध्याय ने ए मेरे वतन के लोगों गाना गाकर सभी का मन मोह लिया। बी एस सी की छात्रा क्षमा ने ‘हर कर्म अपना करेंगे, गाना गाकर सभी में राष्ट्रीयता की भावना जागृत की। छात्र शन्तु ने देशभक्ति गीत पर बहुत ही अच्छा नृत्य पेश किया। छात्रा कविता तथा काजल ने भी नृत्य की प्रस्तुति दी।बी जे एम सी विभाग के छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों को लेकर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।रोशनी संस्था के बच्चों ने नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। उनकी प्रस्तुतियों को देखकर सारा प्रांगण तालियों से गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि ब्रिगेडियर ललित मोहन भोले जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इन 75 वर्षों में भारतीय सेना ने बहुत लड़ाईयां लड़ी ओर विजय प्राप्त की। सीमा पर तो भारतीय सेना तैनात है परंतु आन्तरिक सुरक्षा की जिम्मेवारी हमारी खुद की है और इसके लिए हमें हमेशा तैयार रहना होगा। इसके पश्चात अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर घर तिरंगा तथा महाविद्यालय में चल रही प्रतियोगियों में विजय प्रतिभागियों को उपहार वितरित किये गए। कार्यक्रम के संयोजक प्रो मुकेश बंसल तथा डॉ अर्चना भाटिया रहीं। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर मुकेश बंसल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन डॉ मीनाक्षी हुड्डा तथा मैडम राजविंदर कौर ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों के साथ विद्यार्थी तथा रोशनी संस्था के सभी बच्चे उपस्तिथ रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com