Connect with us

Faridabad NCR

बाल भवन में आज स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :15 अगस्त। बाल भवन में आज स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम झंडा फहरा कर मनाया गया, आज़ादी के अमृत महोत्सव 2022 के अंतर्गत “हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा की मुहिम को आगे बढ़ाने और आज़ादी के महत्व को हर भारतीय को समझाने के उद्देश्य माननीय श्री यशपाल यादव उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद, फरीदाबाद के कुशल नेतृत्व में एवं माननीय श्रीमती रंजीता मेहता मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा निमित्त माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री भारत सरकार, माननीय श्री बंडारू दत्तात्रेय जी, राज्यपाल हरियाणा एव माननीय श्री मनोहर लाल जी, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के सपने ” हर घर तिरंगा” को साकार करने के लिए आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक प्लेट हरियाणा के सभी बाल भवनो एव बाल गृहो में लगवाया जा रहा है जिला बाल कल्याण अधिकारी,फरीदाबाद एस. एल. खत्री जिला ने आज़ादी के महत्व पर प्रकाश डालते बताया कि देश की आन बान शान तिरंगे झंडे सम्मान हर भारतवासी का कर्तव्य है। इसी कड़ी में कारगिल युद्ध मे लोहा लेने वाले श्री कवर सिंह खटाना एवं श्री ओम प्रकाश भड़ाना को फूल माला पहनाकर एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में श्री मति अंजू यादव, श्रीमति गीता सिंह आजीवन सदस्य ने भी बच्चों को देश भक्ति का सन्देश दिया। मंच का संचालन श्री उदय चंद लेखाकार ने किया।आज के कार्यक्रम में मूक बधिर केंद्र के बच्चे व उनके अभिभावक तथा प्ले स्कूल के बच्चे व उनके अभिभावकों, डे केयर के बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ साथ राजकीय बाल छात्रावास के बच्चों ने भाग लिया। आज के कार्यक्रम में आजीवन सदस्य श्री एस के टुटेजा, प्रवेश मलिक, मदान डुडेजा, होस्टल वॉर्डन मनी राम कोशल, श्रीमती रुक्मिणी, आजीवन सदस्य राजेश भूतिया,श्री रूप सिंह लोधी, हरवीर यादव, एस एन वर्मा, भवन का स्टाफ में श्री सतीश चंद, श्री मांगे राम क्लर्क,श्री सुमित शर्मा,श्रीमती राधा लखानी, श्रीमती अरुणा, अध्यापिकाएं, श्री राम शरण, भगवान सिंह, मीना व हरजिंदर कौर उपस्थित रही।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com