Faridabad NCR
स्वतंत्रता दिवस मार्च पास्ट में हरियाणा पुलिस पुरुष वर्ग ने पहले तथा महिला वर्ग ने तीसरा स्थान प्राप्त कर पुलिस विभाग का नाम किया रोशन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन फरीदाबाद के तीनों उपमंडल फरीदाबाद, बड़खल तथा बल्लभगढ़ में आयोजित किया गया जहां पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा तथा डीसीपी बल्लभगढ़ कुशल सिंह मोजूद रहे वहीं डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान बड़खल उपमंडल तथा डीसीपी सेंट्रल मुकेश कुमार मल्होत्रा फरीदाबाद उपमंडल में मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बल्लभगढ़ के शहीद स्मारक पर सुबह 8:40 पर बल्लभगढ़ के शहीद स्मारक पार्क में शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि 8:58 पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय धुन में शामिल हुए। इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और लोगों को अपना संबोधन करके मार्च पास्ट की सलामी ली।
मार्च पास्ट की टुकड़ी का नेतृत्व परेड कमांडर एसीपी अभिमन्यु गोयत कर रहे थे। मार्च पास्ट की टुकङी हरियाणा पुलिस के पीएसआई दीपक लोहान, हरियाणा पुलिस महिला वर्ग की पीएसआई सुमन, हरियाणा होमगार्ड पुरुष के एएसआई विजेंदर सिंह भदोरिया, एनसीसी सीनियर डिविजन आर्मी के सीनियर अंडर ऑफिसर यश कुमार, एनसीसी सीनियर डिवीजन लेवल के सीनियर अंडर ऑफिसर सागर भण्डाना के नेतृत्व में कर रहे थे। इसी प्रकार स्टूडेंट पुलिस कैडेट एसपीजी के लीडर कृष्णा चौधरी, सेंट जॉनसन एंबुलेंस ब्रिगेड के ब्रिगेड लीडर विश्वजीत, भारत स्काउट के स्काउट लीडर विशाल कुमार, भारत गाइड के गाइड लीडर पिंकी कश्यप ,हिंदुस्तान गाइड की गाइड लीटर कृतिका और प्रजातंत्र के प्रहरी लीडर पवन कुमार ठाकुर रहे। बेड सेंट जॉनसन स्कूल द्वारा बजाया गया। इसके बाद पीटी शो और सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया गया जिसमें योगा का दंगल कार्यक्रम में भी बेहतर प्रदर्शन भी किया गया। इस मार्च पास्ट में हरियाणा पुलिस पुरूष पहले, सेंट जॉनसन दूसरे और हरियाणा पुलिस महिला तीसरे स्थान पर रही।
इसके अलावा अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए फरीदाबाद पुलिस के फरीदाबाद उपमंडल से क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश, मिसिंग सेल इंचार्ज सरजीत सिंह, साइबर अपराध शाखा से एसआई बाबूराम, एसआई अशोक कुमार, ईएसआई बलवान, ईएसआई कुलदीप, एसआई जेल सिंह, एएसआई गीता, हवलदार धर्मेंद्र, महिला प्रधान सिपाही गीता, सिपाही अजय, कर्मवीर व वेदप्रकाश तथा होमगार्ड गौतम को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने विशेष कार्य से फरीदाबाद पुलिस का नाम रोशन किया। बड़खल उपमंडल में सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में पुलिस थाना कोतवाली प्रभारी रणवीर सिंह, एसजीएम नगर थाना प्रभारी संदीप कुमार, प्लाटून कमांडर एसआई जावेद, पुलिस लाइन सीडीआई एएसआई अशोक कुमार, प्लाटून कमांडर एएसआई अशोक कुमार, परेड कमांडर पीएसआई विवेक कुमार, एसआई मुकेश तथा सिपाही विजय का नाम शामिल है। वहीं बल्लभगढ़ उपमंडल में ईएसआई विजय, हवलदार रूपचंद, सिपाही बंसीलाल तथा एसपीओ राजपाल का नाम शामिल है।