Faridabad NCR
डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने स्वतंत्रता दिवस पर दिया मिट्टी बचाओ का संदेश
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 अगस्त। डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद द्वारा सैक्टर-15 स्थित क्राउन प्लाजा में स्वतंत्रता दिवस पर फ्लैश मॉब के माध्यम से मिट्टी बचाओ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने सदगुरु के संदेश मिट्टी बचाओ का संदेश दिया। इस मौके पर इंटरेक्ट क्लब द्वारा ईशा फाउंडेशन के स्वयंसेवक, रोटरी क्लब के नामित सदस्यों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में गणमान्यजनों के साथ-साथ बच्चों के गौरवान्वित माता-पिता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपने शानदार प्रदर्शन और मनमोहक नृत्य के माध्यम से आमजन तक मिट्टी के महत्व को पहुंचाया और बताया कि देश की मिट्टी हमें कितना गौरवांवित करती है। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने बताया कि युवा डिपसाइट्स के इस प्रदर्शन से निश्चित रूप से मिट्टी के संरक्षण का महत्व लोगों तक अवश्य पहुंचा होगा। उन्होंने कहा कि इस मौके पर देश की युवा पीढ़ी ने मिट्टी को बचाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मिट्टी को बचाने का संदेश देते हुए डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने शहीदों को भी नमन किया है और आजाद भारत के निवासी होने पर गर्व महसूस किया है। इस अवसर पर मोनिका जैन, संरक्षक, डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के नेतृत्व में दर्शकों ने यूरेका जयकारों के साथ शो की सराहना की।