Faridabad NCR
फर्जी आधार व पैनकार्ड सहित एक बांग्लादेशी को क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने किया गिरफ्तार, मामले में जांच जारी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक की टीम ने फर्जी आधार कार्ड के साथ एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हसन महेंदी है जो बांग्लादेश के ढाका जिले के गांव पासपिका का रहने वाला है। आरोपी की उम्र करीब 25 वर्ष है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को कल सेक्टर 85 की बिहारी मार्केट से काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से दो फर्जी आधार कार्ड तथा एक फर्जी पैन कार्ड बरामद किया गया। फर्जी आधार कार्ड पर ओल्ड फरीदाबाद का पता लिखा हुआ था। आरोपी के कब्जे से उसकी बांग्लादेश की एक आईडी भी बरामद की गई है। आरोपी को काबू करके खेड़ीपुल थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ फर्जी कागजात तैयार करके इसका गलत उपयोग करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फरीदाबाद के मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। आरोपी ने बताया कि उसके दांतों में दिक्कत चल रही थी और उसकी अस्पताल से सर्जरी हुई है। आरोपी ने बताया कि वह भारत में ही रहना चाहता था इसलिए उसने फर्जी आधार कार्ड बनवा लिए। आरोपी से मामले में अभी जांच की जा रही है और आरोपी को फर्जी आधार कार्ड बनाकर देने वाले आरोपी के बारे में पूछताछ करके उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।