Faridabad NCR
देश और प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की उपेक्षा से बीजेपी का सत्ता में आना असंभव: रामफल जांगड़ा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रामफल जांगड़ा ने कहा है की, देश और प्रदेश की भाजपा सरकार पिछड़ा वर्ग के कारण ही सत्ता में आई है। लेकिन पिछले आठ सालों से पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए कोई ठोस कदम सरकार ने नहीं उठाया है। जांगड़ा आज सेक्टर 12 स्थित कन्वेंसन सेन्टर में हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग की जन सुनवाई कार्यकर्म के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस मोके पर उन्होंने जाति वार जन गणना न करवाने पर केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना की।
गौर तलब है की हरियाणा सरकार द्वारा पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व जज दर्शन सिंह की अद्यक्षता में गठित हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग आगामी पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के विषय में प्रदेश में जन सुनवाई कर रहा है। इसी कड़ी में आज आयोग की टीम सदस्य सचिव आईएएस मुकल कुमार व् अन्य सदस्यों के साथ फरीदाबाद मंडल के पलवल व् मेवात जिलों के संगठन व् जन साधारण से मिलकर उनके विचार सुन रही थी।
इस मोके पर रामफल जांगड़ा ने आयोग के समक्ष कहा की पिछले 70 सालों से सभी सरकारें पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व देने में समर्थ रही है। हर सरकार के कार्यकाल में पिछड़ा वर्ग के लिए आयोग तो गठित किये गए लेकिन जब उनकी रिपोर्ट पर कोई कदम उठाने की बात आई तो पीछे हटती नज़र आई। और कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पाई। भारत में करीब 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग की आबादी है। लेकिन आज तक पिछड़ा वर्ग को गांव के पंच सरपंच से लेकर लोकसभा तक कोई आरक्षण नहीं दिया।
हालांकि सभी राजनैतिक दलों ने वोट लेते समय लुभावने वादे तो जरूर किये लेकिन, जमीन पर कोई वायदा नहीं निभाया। चाहे वो वादा सत्ता में हिस्सेदारी का हो या साशन प्रसाशन में उचित रोजगार देने का। आज भी हर विभाग में पिछडों के पद खाली पड़े हैं या उन पर अन्य जातियों को तैनात कर दिया गया है। जांगड़ा ने बीजेपी को चेतावनी भरे अंदाज में कहा की जो पार्टी पिछड़ों के दम पर सत्ता में आई है अगर उनकी अनदेखी हुई तो ये पिछड़ों का वोट बैंक खिसकते देर नहीं लगेगी। अब पिछड़े वर्ग का शहरी व् ग्रामीण मतदाता जागरूक हो गया है, और मौकापरस्त बीजेपी को सत्ता से बहार कर अपना हक़ लेकर रहेगा।