Faridabad NCR
तत्कालेश्वर मंदिर में विजय प्रताप ने भगवान श्री कृष्ण के चरणों में माथा टेका
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 अगस्त। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर एन.एच.5 स्थित श्री तत्कालेश्वर मंदिर में श्री हरी के चरणों में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। जन्माष्टमी के अवसर पर तत्कालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। इस अवसर पर मंदिर में सुंदर झांकियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। छोटे-छोटे नन्हें-मुन्ने बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी। भगवान श्री कृष्ण जी के सुंदर एवं बाल स्वरूप को झूले में झुलाया जा रहा था। जिनके दर्शन करने को श्रद्धालु उमड़ रहे थे और भारी भीड़ लोगों की मची हुई थी। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने कांग्रेसी नेता विजय प्रताप का पटका एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में विजय प्रताप सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सारे संसार को तारने वाले भगवान श्री कृष्ण हैं। आज भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव के मौके पर उनका मनमोहक रूप देखने को मिला। भगवान श्रीकृष्ण ने ही वासुदेव कुटुम्बकम का संदेश दिया था, यानि धरती पर जितने भी जीव हैं, सभी एक समान हैं। यहां, तक कि उसमें पशु, पक्षी व अन्य जीव भी शामिल हैं। फरीदाबाद की पृष्ठभूमि में हम उनको जन्मोत्सव मना रहे हैं, यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। भगवान श्री कृष्ण ने यह संदेश दिया है कि इंसान को न्याय की नीति का पालन करना चाहिए और धर्म का पालन करना चाहिए। इस मौके पर उन्होने कामना की, कि भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद एवं कृपा सब पर बनी रहे। विजय प्रताप ने मंदिर कमेटी को सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी और 11 हजार रुपए की राशि भेंट स्वरूप प्रदान की। मंदिर परिसर में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे छोटे-छोटे बच्चों की हौसलाफजाई की और उनको शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उनके साथ युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राहुल सरदाना, राजेश शर्मा सहित मंदिर कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।