Faridabad NCR
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने नजदीकियों के घर शोक व्यक्त कर ढाढस बढ़ाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 अगस्त। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-2 सामुदायिक भवन में क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ के पूर्व प्रधान कं राजेश रावत की माता ओमवती कंवर के निधन पर शोक व्यक्त किया। वहीं प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पत्रकार नवीन गुप्ता के भाई महेश गुप्ता के निधन पर शोक प्रकट कर उनके परिवार जनों का ढाढस बढाया।
उन्होंने कहा की स्वर्गीय माता ओमवती के होनहार पुत्र प्रधान राजेश रावत ने समाज को दिशा देने में अपनी भूमिका निभाई है और आशा है आगे भी वह अपने माता पिता के सपने को पूरा करेंगे। परिवहन मंत्री ने कहा कि रावत परिवार के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि जीवन और मृत्यु दोनो परमपिता परमेश्वर के हाथ है, इसलिए सभी को अपने दैनिक जीवन में समय निकाल कर भगवान के नाम का जाप जरूर करना चाहिए। इसके अलावा बल्लबगढ़ ऋषि नगर में पत्रकार नवीन गुप्ता के भाई महेश गुप्ता जी के निधन पर भी प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शोक व्यक्त किया। इसके उपरांत परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आदर्शनगर में बाबू खान के पिता श्री करामत खान के निधन पर उनके घर पंहुकर शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ की।